बिहार संवाददाता- शिव कुमार
Bihar: सहरसा विगत दिनों 20 जुलाई को बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमनी चौक स्थित सीएसपी संचालक से रुपए लूट मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया गया, इस मामले में पांच अपराधियों को अवैध हथियार, कारतूस एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, गुरुवार को अपने कार्यालय वेश्म में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जुलाई को रात्रि लगभग 9:30 बजे बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ मनी चौक पर सीएसपी संचालक अमित भगत अपने केंद्र पर कार्य कर रहे थे।
मारपीट कर छीने 80 हजार रुपए ..
इसी दौरान दो नकाबपोश अपराध कर्मी सीएसपी केंद्र के अंदर संचालक से मारपीट कर ₹80 हजार रुपए छीन लिया गया। घटना की शोरगुल सुनकर ग्रामीणों द्वारा भाग रहे एक अपराध कर्मी कुणाल झा पिता कमल किशोर झा शिवपुरी को घटनास्थल से पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
Read more:लोकसभा से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, कई सांसदों का कटेगा टिकट
वही पुलिस द्वारा अपराध कर्मी के निशानदेही पर एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं लूट का ₹10 हजार रुपए बरामद किया गया तथा अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में बनगांव कांड संख्या 83/23 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।
घटना में शामिल..
जिसमें बनगांव थाना अध्यक्ष, बलवा हाट ओपी अध्यक्ष एवं तकनीकी शाखा के प्रभारी एवं कर्मी को टीम में शामिल किया गया, वहीं एसआईटी की टीम द्वारा गुप्त सूचना एवं तकनीकी आधार पर घटना में शामिल सोनपुरा निवासी दीपक कुमार सिंह के पुत्र विक्की उर्फ विवेक सिंह उर्फ पुष्पराज सिंह जिसके ऊपर पूर्व से लूट रंगदारी छीनतई एवं अपहरण के मामले में नामजद अभियुक्त है।
6 मामले दर्ज..
वही बघबा निवासी सिंघेश्वर राय के पुत्र प्रकाश उर्फ बबुआ ओम प्रकाश राय इसके ऊपर भी पूर्व से लूट एवं छीनतई के कुल 2 कांड में नामजद अभियुक्त है। तीसरा अपराधी बघबा निवासी रतन मिश्रा के पुत्र नीतीश कुमार एवं संजय राय के पुत्र खिलटा राय उर्फ नटवर जिसके उपर पूर्व से ही 6 मामले दर्ज हैं।
तीन मोटरसाइकिल किया गया बरामद
जिसमें नामजद अभियुक्त हैं, वही अमरपुर निवासी पृथ्वी चंद शाह के पुत्र को राहुल कुमार उर्फ गोलू के ऊपर पूर्व से ही 2 मामले दर्ज है जिसके नामजद अभियुक्त हैं।उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,एक कारतूस, एक देसी पिस्टल, देशी पिस्टल के 11 कारतूस 3 मोबाइल तथा चोरी के तीन मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।साथ ही अपराधियो के निशानदेही पर अन्य मोटरसाइकिल की तलाश की जा रही है।