WhatsApp Message Pin: WhatsApp कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स रोलआउट करता है। हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए पिन मैसेज की सुविधा पेश की है। इस फीचर के इस्तेमाल से यूजर किसी भी जरुरी मैसेज को पिन कर के रख सकते है। इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
read more: मुख्यमंत्री मीडिया सेंटर प्रभारी ने गंगा गौशाला में गायों को उढांये कंबल..
एक दम चैट पिन जैसा है ये फीचर
आपको बता दे कि WhatsApp पर इस सुविधा को इस्तेमाल करना ठीक चैट पिन करने जैसी है। हालांकि, बहुत हद तक अलग भी है। जहां पहले वॉट्सऐप यूजर को तीन चैट पिन कर उन्हें चैट लिस्ट में टॉप पर रखने की सुविधा मिलती थी, वहीं अब मैसेज को भी पिन कर सकते हैं। पहले आप किसी कॉन्टैक्ट में मौजूद किसी भी मैसेज को पिन नहीं कर सकते थे, लेकिन अब आप किसी मैसेज को पिन करते हैं तो यह कॉन्टैक्ट के चैट पेज पर सबसे ऊपर हाइलाइट होती हुई नजर आएगा। यानी जब भी यूजर इस कॉन्टैक्ट के चैट पेज को ओपन करता है, वह पिन किए हुऐ मैसेज को सबसे पहले नोटिस कर सकेगा। यहां बताना जरूरी है कि एक चैट में एक समय पर एक ही मैसेज को पिन किया जा सकता है।
कंपनी ने टाइम को लेकर ऑप्शन दिए
अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर कितने दिनों तक ये मैसेज पिन रहेगा। तो बता दे कि WhatsApp पर मैसेज पिन करने को लेकर कंपनी की ओर से टाइम को लेकर भी ऑप्शन दिए गए हैं। यूजर के लिए कोई मैसेज केवल कुछ घंटों के लिए ही जरूरी है तो 24 घंटों के लिए चैट को पिन कर सकते हैं। वहीं, अगर मैसेज बहुत ज्यादा जरूरी है, जो लंबे समय तक जरूरी रहता है तो इसे 30 दिन यानी एक महीने के लिए भी पिन कर सकते हैं।
जानें किस तरह से मैसेज पिन करें
- WhatsApp पर किसी जरूरी मैसेज को पिन करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
- अब किसी कॉन्टैक्ट की चैट पर आना होगा।
- यहां जिस मैसेज को पिन करना चाहते हैं, उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
- अब तीन डॉट ऑप्शन से पिन पर क्लिक करना होगा।
- अब 24 Hours, 7 Days, 30 Days में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- अब पिन पर टैप करना होगा।
read more: डंपर ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, बस चालक समेत तीन यात्री घायल