WhatsApp: अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की हैं। WhatsApp ने यूजर को एक मया फीचर दिया हैं जिसको यूजर वॉट्सऐप कॉलिंग के समय इस्तेमास कर सकते हैं। ये फीचर कैसे काम करेगा इसकी जानकारी आप नीते पढ़ सकते हैं।
read more: इस Diwali अपने आशियाने को सजाएं इन तरीकों से..
अपने आईपी एडरेस को छुपा सकते
दरअसल, कंपनी ने फीचर को रोलआउट करते हुए कहा कि WhatsApp यूजर्स जो अपनी प्राइवेसी का ज्यादा ख्याल रखने पर ध्यान देते हैं वे वॉट्सऐप कॉल के दौरान अपने आईपी एडरेस को छुपा सकते हैं। वॉट्सऐप के इस फीचर के साथ यूजर को प्राइवेसी की एक और लेयर जुड़ जाएगी।
यूजर की कॉल डायरेक्ट कनेक्ट नहीं होगी
आपको बता दे कि WhatsApp के इस फीचर से नई सेटिंग के साथ यूजर की कॉल डायरेक्ट कनेक्ट नहीं होगी। इसके साथ ही जिस यूजर को कॉल किया जाएगा, उसे कॉलर का आईपी एडरेस नजर नहीं आएगा।
बाय डिफॉल्ट रिले रहती
वॉट्सऐप का कहना है कि वॉट्सऐप यूजर की ग्रुप कॉलिंग वॉट्सऐप सर्वर पर बाय डिफॉल्ट रिले रहती हैं। वहीं, अब से यूजर की इंडिविजुअल कॉल भी वॉट्सऐप सर्वर पर रिले रहेंगी। हालांकि, यहां कंपनी ने साफ किया है कि वॉट्सऐप सर्वर के जरिए रूट होने की वजह से कॉल की क्वालिटी को लेकर कुछ परेशानी आ सकती है।