WhatsApp News:व्हाट्सऐप अपने ऐप पर आए दिन लगातर कोई न कोई नया फीचर रोलआउट करती है, लगातार ऐप पर नए फीचर्स जुड़ते जा रहे है, जो यूजर्स के लिए बहुत ही लोकप्रिय होते है। यही वजह है कि ये दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म है। वहीं अब WhatsApp ने भारत में होने वाले अगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी तैयारी की है। जिसमें कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर अफवाहों और फर्जी कॉन्टेंट को हटाने के लिए काम कर रही है। लेकिन इस बीच WhatsApp ने एक बार फिर से भारत में बड़ा ऐक्शन लिया है। कंपनी ने 76 लाख से ज्यादा भारतीय यूजर्स के अकाउंट को बैन किया है। इससे पहले भी कंपनी ने करीब 67 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर कार्रवाई की थी।
Read more : Taiwan में विनाशकारी भूंकप पर PM मोदी ने जताया दु:ख अब तक 7 लोगों की हुई मौत
फरवरी में मिली रिकार्ड शिकायतें
दरअसल बताया जा रहा है कि वाट्सऐप ने नए IT Rules 2021 के तहत अपनी कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स पर लिए गए ऐक्शन की जानकारी शेयर की गई है। बड़े सोशल मीडिया और टेक कंपनी को हर महीने यह कंप्लायेंस रिपोर्ट जारी करनी पड़ती है।WhatsApp द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार -“1 फरवरी 2024 से लेकर 29 फरवरी 2024 के बीच इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने 76,28,000 (76.28 लाख) भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर यह कार्रवाई की है। बैन किए गए भारतीय यूजर्स के अकाउंट्स में से 14,24,000 अकाउंट्स को कंपनी ने प्रोएक्टिवली बैन किया है। इन अकाउंट्स को किसी भी यूजर ने रिपोर्ट नहीं किया था।”
Read more : Thyroid की समस्या है तो इन 6 फूड्स को डाइट में शामिल कर पाएं इससे राहत..
इस वजह से लिया गया फैसला
बता दें कि वॉट्सऐप ने इन अकाउंट को उसकी पॉलिसी का उल्लंघन करने के मामले में बैन किया है। कहा गया है कि ये अकाउंट IT नियम 2021 का ढ़ंग से पालन नहीं कर रहे थे, जो इसके बैन की मुुख्य वजह है। बता दें कुछ महीनों पहले भी प्लेटफॉर्म के द्वारा कई लाख अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
Read more : प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ का हुआ रोका, सामने आईं सेरेमनी की तस्वीरें..
यूजर द्वारा शिकायत करने से पहले ही बैन किया गया
कंपनी ने बताया कि-” हम अपने प्लेटफॉर्म पर मिले सभी ग्रीवांस का जबाब देते हैं, अगर वो डुप्लीकेट नहीं हो यानी उनके बारे में पहले रिपोर्ट नहीं किया गया हो। वाट्सऐप ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी 2024 के बीच कंपनी ने 67.28 लाख अकाउंट्स को भारत में बैन किया था। इनमें से करीब 13.58 लाख अकाउंट्स को कंपनी ने बिना किसी यूजर द्वारा शिकायत करने से पहले ही बैन किया गया था।”