Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान हुआ. देश के 11 राज्यों के लिए 93 सीटों पर वोटिंग होनी सुबह 7 बजे से शुरु हो घई थी. तीसरे चरण का मतदान इसलिए काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि इसमें 10 केंद्रीय मंत्रियों सहित 4 पूर्व सीएम की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई. तीसरे चरण के मतदान में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे. आइए जानते है कि तीसरे चरण में कितनी प्रतिशत वोटिंग हुई..
Read More: युवती को एक सुनसान जगह ले गए..फिर किया गैंगरेप,विरोध करने पर दरिंदों ने काट दी अंगुलिया
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला
बताते चले कि, निर्वाचन आयोग की जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक 60 प्रतिशत से ज्यादा (60.19%) मतदान रिकॉर्ड किया गया. मतदान के दौरान मतदाता लंबी-लंबी लाइन में लगकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करते देखे गए. पीएम मोदी ने अहमदाबाद शहर के रानीप इलाके में निशान स्कूल में अपना वोट डाला. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नाराणपुरा इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. ये दोनों गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत हीआते हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उद्योगपति गौतम अडाणी और आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू ने भी गुजरात में अपना वोट डाला.
किस राज्य में कितने प्रतिशत हुआ मतदान ?
अलग-अलग राज्यों की बात करें तो, शाम 5 बजे तक बिहार में 56.01%, छत्तीसगढ़ में 66.87%, महाराष्ट्र में 53.40%, असम में 74.86%, गोवा में 72.52%, कर्नाटक में 66.05%, उत्तर प्रदेश में 55.13%, मध्य प्रदेश में 62.28%, पश्चिम बंगाल में 73.93% और गुजरात में 55.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
Read More: मऊ में दलित मतदाताओं को साधने में जुटे ओमप्रकाश राजभर
तीसरे चरण में 4 पूर्व CM की किस्मत EVM में हुई कैद
- विदिशा से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान
- राजगढ़ से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे
- हावेरि से कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई
यूपी की 10 सीटों पर हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीट पर आज शाम पांच बजे तक औसत 55.13 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दे कि, समाजवादी पार्टी (सपा) ने बदायूं और मैनपुरी में कई स्थानों पर प्रशासन पर मतदान में धांधली कराने के गंभीर आरोप लगाए. ‘वोटर टर्नआउट ऐप’ के मुताबिक, शाम पांच बजे तक आगरा में 51.53 प्रतिशत, एटा में 57.07, आंवला में 54.73, फतेहपुर सीकरी में 54.93, फिरोजाबाद में 56.27, बदायूं में 52.77, बरेली में 54.21, मैनपुरी में 55.88, संभल में 61.10 और हाथरस में 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ.
गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 55.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. गांधीनगर से केंद्रीय गृह मंत्री शाह और क्रमशः पोरबंदर व राजकोट से उनके मंत्रिमंडल सहयोगी मनसुख मंडाविया तथा परषोत्तम रूपाला समेत कुल 265 उम्मीदवार मैदान में रहे. राज्य की कुल 26 लोकसभा सीट में से, सूरत को छोड़कर 25 सीट पर मतदान जारी है. सूरत में नौ में से आठ उम्मीदवारों के मुकाबले से हटने और कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने के बाद भाजपा ने निर्विरोध जीत हासिल की थी.
Read More: ‘रातों-रात बदल गई तस्वीर’ जौनपुर से BSP प्रत्याशी बदलने पर बोले अफजाल अंसारी
मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीट पर हुआ मतदान
बता दे कि मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीट पर पांच बजे तक 62.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस बात की जानकारी एक चुनाव अधिकारी से मिली है. उन्होंने कहा कि 9 सीट में बैतूल में 67.97 प्रतिशत, भिंड में 50.96 प्रतिशत, भोपाल में 58.42 प्रतिशत, गुना में 68.93 प्रतिशत, ग्वालियर में 57.86 प्रतिशत, मुरैना में 55.25 प्रतिशत, राजगढ़ में 72.08 प्रतिशत, सागर में 61.70 प्रतिशत और विदिशा में 69.20 प्रतिशत मतदान हुआ.
Read More: सोनिया गांधी ने की मांग कांग्रेस के लिए करें मतदान,BJP को बताया-‘नफरत को बढ़ावा देने वाली पार्टी’