Asaduddin Owaisi on Pm modi: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है. अक्सर वे कुछ ऐसा बोलते है, जो कि सुर्खियों में आ ही जाता है. ओवैसी महाराष्ट्र को आकोला पहुंचे, जहां पर उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते ओवैसी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने पार्लियामेंट में जिस बात को कहा, एक बार फिर से आपके सामने उस बात को दोहराता हूं, भारत के मुसलमान अपने आप को बिल्कुल वैसा ही महसूस कर रहे हैं जैसा हिटलर के जमाने में यहूदी करते थे.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा..
असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ख्वाजा अजमेरी की दरगाह पर नरेंद्र मोदी चादर चढ़ाते हैं, लेकिन यह कौन सी मोहब्बत है ख्वाजा अजमेरी से कि आप मस्जिद को हमसे छीनना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यह कौन सी मोहब्बत है कि आप मस्जिद पर चादर तो चढ़ाएंगे, लेकिन हमारी बच्चियों के सिर से हिजाब छीन लेंगे. ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में एक 500 साल पुरानी मस्जिद को बगैर किसी नोटिस के शहीद कर दिया गया.
पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि, जब से नरेंद्र मोदी इस मुल्क के वजीरे आला बने, हायर एजुकेशन में 1 लाख 80 हजार मुसलमान शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि आज हम देख रहे हैं ज्ञानवापी मस्जिद में क्या हो रहा है. प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी कहती है कि 22 जनवरी इस मुल्क का तारीखी दिन था, मैंने संसद में इस बात को रखा कि अगर 22 जनवरी तारीखी दिन था तो इसकी बुनियाद 6 दिसंबर 1992 को रखी गई.
ओवैसी ने आरएसएस पर निशाना साधा
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आस्था के आधार पर फैसला देकर पूरे मुल्क को यह पैगाम दे दिया कि आस्था बड़ी है और सबूतों को नहीं देखा जाएगा. उन्होंने लोगों से मस्जिदों को आबाद रखने की अपील की. उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि राइट टू रिलीजन भारत के संविधान का एक अधिकार है और बीजेपी और आरएसएस यह चाहती हैं कि यह हमसे छीन लिया जाए.
आगामी चुनाव को लेकर क्या बोले ओवैसी?
बता दे कि लोकसभा चुनाव के लिए ओवैसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब अकोला में इलेक्शन होगा तो आप सेक्युलरिज्म को जिंदा रखिए. उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की विधानसभा में एक असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील नहीं, बल्कि 50 ओवैसी और जलील होने चाहिए. असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला में लोगों से एआईएमआईएम के कम से कम 4 कैंडिडेट को लोकसभा में जिताने की अपील की.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं दी
इसके साथ ही ओवैसी ने छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं देते हुए पूछा कि तुम कब तक यह झूठ कहते रहोगे कि छत्रपति शिवाजी महाराज मुसलमान के दुश्मन थे, उनके पास 13 मुसलमान जनरल थे. अफजल खान का जब छत्रपति शिवाजी महाराज ने कत्ल किया तब मुसलमान उनका बॉडीगार्ड था.