Mukhtar Ansari Death:गाजीपुर में माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को शनिवार को उनके पैतृक निवास मोहम्मदाबाद के निकट काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.इसके बाद से कई राजनीतिक पार्टियों ने मुख्तार की मौत पर अपनी संवेदना व्यक्त की है.सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस के नेता ने मुख्तार की मौत पर राज्य सरकार के प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।ऐसे मे रविवार को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रविवार को गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की,इस दौरान मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और गाजीपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी और मुख्तार के बेटे उमर अंसारी से उन्होंने मुलाकात कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की.इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि,मामले की असली सच्चाई जनता के सामने आ सके इसके लिए मैं हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच की मांग करता हूं,इसके साथ ही मौर्य ने सपा नेता आजम खान के साथ भी अनहोनी होने की आशंका जताई है।
Read More:केजरीवाल के लिए संजय सिंह को किया गया शिफ्ट,तिहाड़ के जेल संख्या 2 में रहेंगे CM
जांच के बाद ही आजम खान को दिया जाए खाना– मौर्य
सीतापुर जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता आजम खान को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि,आजम खान के साथ भी इनका व्यवहार दुर्भावना पूर्ण रहा है.इससे पहले भी इस तरीके की घटनाएं घट चुकी हैं तो उनके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है इसलिए आजम खान को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए.इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने जेल के भीतर आजम खान को दिए जाने वाले खाने-पीने के सामान की जांच करने के बाद ही उन्हें देने की मांग की है।
Read More:‘ब्रह्मांड में इतना झूठ किसी ने नहीं बोला जितना BJP ने बोला’अखिलेश यादव का वार..
“आजम खान के साथ भी हो सकती है ऐसी घटना”
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,जब एक के साथ ऐसी घटना हो सकती है तो दूसरे के साथ क्यों नहीं हो सकती है?मौर्य ने आजम को लेकर कहा,जब मुर्गी चोरी,भेड़ चोरी,बकरी चोरी के मामलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज कराकर सालों साल जेल में सड़ा सकते हैं तो उनके साथ कोई भी घटिया काम कर सकते हैं।
Read More:जलपाईगुड़ी में तूफान का कहर!5 लोगों की मौत,अन्य लोग घायल
सरकारी तंत्र के दबाव में दिखाया गया स्वस्थ-स्वामी मौर्य
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,जिस तरह से सरकारी तंत्र ने सारी नैतिकता को ताक पर रखकर मुख्तार अंसारी के साथ घटिया काम किया वो निंदनीय है.जो काम न्यायपालिका को करना चाहिए आज सरकारी तंत्र खुद सरकारी गुंडा तंत्र के बल पर कर रही है.हम अपराधी हैं या नहीं ये फैसला न्यायपालिका को करना होता है लेकिन आज न्यायपालिका को भी दरकिनार करके उत्तर प्रदेश की सरकार अराजकता के रास्ते पर आगे बढ़ रही है.इस सरकार में कानून के नाम की कोई चीज नहीं रह गई है,जहर देकर उन्हें मारने का जो आरोप था वो सच साबित हुआ. वो पूरी तरह से अस्वस्थ थे सरकारी तंत्र के दबाव में उन्हें स्वस्थ बताकर जेल भेजा गया।
‘सरकार के चेहरे पर सवालिया निशान’
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाड़े के गुंडे किराए पर बुलाकर पुलिस हिरासत में अपराधी को मरवा देना या जेल की सलाखों में उसे जहर देकर मरवा देना या फिर किसी बहाने थाने लाकर उसकी बीमारी का बहाना बनाकर उसे मौत के घाट उतार देना ये सब कहीं ना कहीं सरकार के चेहरे पर सवालिया निशान खड़ा करता है।