Akhilesh Yadav on Bharat Jodo Nyay Yatra: जाने माने राजनेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी है। लालकृष्ण आडवाणी का भाजपा की नींव से राम मंदिर आंदोलन तक भारतीय राजनीति में बहुत ही अहम योगदान रहा है। भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने को लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने खुशी जाहिर की है, तो वही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिन भाजपा पर निशाना साधा.
read more: बलरामपुर पहुंचे Akhilesh Yadav, स्वर्गीय एसपी यादव को दी श्रद्धांजलि,विपक्षियों पर जमकर बोला हमला
Akhilesh Yadav पहुंचे बलरामपुर
बीते दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बलरामपुर जिले पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने दिवंगत विधायक व पूर्व मंत्री एसपी यादव को श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने भाजपा के संस्थापक सदस्य आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के सवाल पर कहा, ”भाजपा ने वोट बैंक को बिखरने से बचाने के लिए ये सम्मान दिया.”
भारत रत्न को लेकर क्या बोले?
इसी कड़ी में आगे सपा प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा कि, ”यह भारत रत्न अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है. यह सम्मान में नहीं दिया जा रहा है. यह सम्मान (भारत रत्न मिलना) तो है खैर, लेकिन अपने वोट को बांधने के लिए दिया जा रहा है.”
सीट बंटवारे को लेकर किया सवाल
उसके बाद उनसे विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि ‘‘सीट बंटवारे को लेकर जिस स्तर पर बात होनी चाहिए, हो चुकी है और उनको जानकारी भी दी जा चुकी है.’’अखिलेश यादव ने कहा, ”सीट बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है. जीत और सीट के हिसाब से सीटों का बंटवारा होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस आलाकमान से उनकी बात हो चुकी है, सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं है.’’
read more: पसमांदा मुस्लिम समाज ने ज्ञानवापी में पूजा अर्चना का किया समर्थन..
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर क्या बोले?
सपा प्रमुख ने राहुल गांधी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल होने को लेकर कहा कि अभी तक उनको न्योता नहीं मिला है, कई बार ऐसा हुआ है जब कार्यक्रम खत्म होने पर उनको बुलाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर कहा कि भाजपा ने जाने कौन सा जादू कर दिया कि वह राजग में शामिल हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘जातीय जनगणना का मुद्दा खत्म नहीं होगा बल्कि समाजवादी पार्टी इसे आगे बढ़ाएगी क्योंकि बाबा साहब आंबेडकर चाहते थे कि लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से सम्मान मिले.’’
गोंडा और बाराबंकी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए
बलरामपुर दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, ‘एसपी यादव एक लोकप्रिय नेता थे, वह जीवन भर गांव, गरीब, किसान के लिए संघर्ष करते रहें. समाजवादी पार्टी के वो संस्थापक नेता थे. हम लोगों ने उन्हें खोया है, हमारी पार्टी और इस परिवार की बहुत क्षति हुई है.’ सपा मुख्यालय से शनिवार को लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार अखिलेश यादव बलरामपुर, गोंडा और बाराबंकी में कई कार्यक्रमों में शामिल हुए.
भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
गोंडा में पत्रकारों से बातचीत में सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया पार्टी बन गई है, कोई जिला नहीं बचा जहां बड़े पैमाने पर भूमाफिया काम नहीं कर रहे है. स्वयं मुख्यमंत्री जी ने स्वीकार किया है कि गोरखपुर में बहुत से भू-माफिया आ गए हैं.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा राज में भूमाफिया तेजी से पनप रहे हैं. जमीनों को विभागों से कैसे छीना जाए और कानून का दुरुपयोग कैसे किया जाए यही काम चल रहा है.’’ उन्होंने कहा कि ”लगता है भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था जीरो हो गई है.’
read more: ‘BJP बड़े वोट शेयर के साथ जीत हासिल करेगी’Lok Sabha Chunav को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा दावा