ICC World Cup 2023 qualifier: एक दिवसीय विश्व कप के क्वालीफाइंग मुकाबले के सुपर सिक्स चरण में स्कॉटलैंड से वेस्टइंडीज टीम को 7 विकेट से हरा दिया। भारत में आगमी 2023 एकदिवसीय किक्रेट के विश्व कप के लिए दो बार की चैम्पियन टीम वेस्टइंडीज को कल स्कॉटलैंड के साथ हुए मुकाबले मे हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ अब वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप क्वालीफाई की दौड़ से बाहर हो गई है।
दो बार विश्वकप जीतने वाली टीम का रहा खराब प्रर्दशनः
वर्ष 1975 और 1979 के शुरुआती दौर में दो विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का कल स्कॉटलैंड के साथ खेले गये मुकाबले में काफी खराब प्रर्दशन रहा। वेस्टइंडीज टीम आगमी विश्व कप खेलती नजर नही आयेगी। स्कॉटलैंड से मिली हार के बाद विश्व कप के टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इतिहास में यह पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज किक्रेट में शीर्ष 10 टीमों में शामिल नही होगी। यह पहला अवसर है जब वेस्टइंडीज टीम स्कॉटलैंड की टीम से हारी है।
स्कॉटलैंड टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसलाः
हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में स्कॉटलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। स्कॉटलैंड की टीम ने शानदार प्रर्दशन करते हुए वेस्टइंडीज की पारी को 43.1 ओवर में 181 पर ही समेट दिया। स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मैकमुलेन ले टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाये। वहीं क्रिस सो , क्रिस ग्रीव्स और मार्क वाट को दो-दो सफलता मिली। जवाब में स्कॉटलैंड की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 43.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
Read more: वाराणसी की शालिनी पटेल बनी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की टापर, बनना चाहती है आईएएस
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का रहा खराब प्रर्दशनः
स्कॉटलैंड जैसी कमजोर मानी जानी वाली टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का पूरी तरह खराब प्रर्दशन रहा। शुरुआती दौर मे तो स्कॉटलैंड के गेंदबाजों ने 30 रन पर बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन भेज दिया था। जॉनसन चार्ल्स और शामराह ब्रुक ने बिना खाता खोले ही आउट हो गये। इसके बाद ब्रेंडन किंग 22 रन और कायेल मेयर्स 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के कप्तान होप 13 और निकोलस पूरन 21 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं मध्यम क्रम के बल्लेबाज जेसन होल्डर और रोमारियों शेफर्ड ने मिलकर वेस्टइंडीज टीम को 150 रन के पार सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। होल्डर ने 45 और शेफर्ड ने 36 रनों की पारी खेली। वहीं केविन सिंक्लेयर 10 और अल्जारी जोसेफ 6 रन बनाकर आउट हुए। अकील हुसैन ने नाबाद 6 रन बनाये।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने किया निराशः
वेस्टइंडीज के बेल्लेबाजों ने तो निराश किया ही था मगर गेंदबाजों ने भी कुछ खास प्रर्दशन नही कर सकी। शुरुआती दौर में जेसन होल्डर ने पारी की पहली ही गेंद पर स्कॉटलैंड को विकेट कीपर मैकब्राइट को बिना खाता खोले ही आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। एक समय मे ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज के गेंदबाज अपने खतरनाक इरादों के साथ मैदान में उतरी है। इसके बाद मैथ्यू क्रास और ब्रैंडम मैकमुलेन ने दूसरे विकट के लिए 120 रनों की बेजोड़ साझेदारी कर लिया। मैकमुलेन ने 106 गेंद पर 69 रन और जॉर्ज मुंसे ने 33 गेंद पर 18 रन बनाये। इन्हे अकील हुसैन ने आउट किया। इसके बाद मैथ्यू क्रॉस ने 107 गेंदो पर नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।