बिहार (बेतिया): संवाददाता – विनोद कुमार
Bettiah: वेलफेयर फाउंडेशन ने अपना 5वॉ स्थापना दिवस मनाया। वैसे तो इंसान वेलफेयर फाउंडेशन अपना काम 2017 से ही शुरू कर दिया था, लेकिन एक साल बाद 23 अगस्त 2018 को इंसान वेलफेयर फाउंडेशन का संगठन हुआ। तब से फाउंडेशन विभिन्न क्षेत्रों में काम करता आ रहा है। फाउंडेशन के अंदर अभी 13 एक्टिव विंग है, जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हैं।
वेलफेयर फाउंडेशन स्थापना के पूरे हुए 5 साल
वेलफेयर फाउंडेशन ने अपना 5वां स्थापना दिवस 23 अगस्त 2023 को मनाया। जिसमें फाउंडेशन के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद अबुल लैस साहब ने 5 वर्ष के अंदर हुए कार्यों का रिपोर्ट पेश किया, वहीं फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब कमाल ने आने वाले समय में होने वाले कार्यों की लिस्ट पेश की। फाउंडेड कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर शोएब अफजल साहब ने की,शाही मिश्रा ने सामाजिक सद्भावना तथा विभिन्न क्षेत्रों में फाउंडेशन के सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि फाउंडेशन का कार्य हमने बहुत करीब से देखा है। दअसल मायने में जो एक NGO को करना चाहिए वह कार्य अपने इलाके में सिर्फ इंसान वेलफेयर फाउंडेशन कर रहा है।
फाउंडेशन के जनसंपर्क विंग के प्रभारी एकराम उल हक साहब ने फाउंडेशन द्वारा की गई। विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा अपने विंग के तरफ से लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में सामाजिक मुद्दे पर विशेष नजर रखते हुए समस्याओं का हल निकालेगी। साठी पंचायत मुखियापति वीरेंद्र उपाध्याय ने फाउंडेशन के कोरोना काल में की गई कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि हमने देखा है फाउंडेशन को किस तरह से उस स्थिति में जब लोग एक दूसरे से मिलने से डरते थे, तब इस एनजीओ के लोग एक-एक घर जाकर जरूरतमंदों को राशन, कोरोना किट इत्यादि पहुंचाया करते थे, इस संस्था की जितनी तारीफ की जाए कोरोना काल के लिए उतनी ही कम होगी।
read more: लावारिस लाश मिलने मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
अतिथियों ने फाउंडेशन के कार्यक्रम की सराहना
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. शोऐब अफजल साहब ने मौलाना अबुल कलाम शिक्षा जागरूकता अभियान क्लासेस नट मोहल्ला को शुरू करने से पहले की संघर्ष को साझा किया, उन्होंने बताया कैसे नट मोहल्ला में शिक्षा शुरू करने से पहले परेशानी झेलनी पड़ी थी। कार्यक्रम के संचालक तथा मीडिया विंग के कोऑर्डिनेटर ओबैदुर रहमान ने इस संस्था के संस्थापक मोहम्मद फोजैल साहब के संघर्ष को साझा किया कि कैसे उन्होंने संस्था को अपने खून पसीने से सींचा है।
एक ऐसी जगह पर सेंटर चलाना जहां शिक्षा का एक अक्षर भी नहीं था, वहां के बच्चों को इस काबिल बनाना कि वह दसवीं की परीक्षा अच्छी रैंक से पास करें। परिवार अपने बच्चे के लिए बेहतर सपने देख रहे है। यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। कार्यक्रम को सफल बनाने के वाले मोहम्मद सोहेल, ओसैईदुर रहमान, शाहिद अनवर, बशीर आलम इत्यादि लोगों का शुक्रिया अदा किया।
मीडिया विंग के उप समन्वयक नसीम अख्तर ने फाउंडेशन के अंदर एक्टिव विंग के बारे में बताया ।
मौलाना अबुल कैस साहब ने आपसी भाईचारा बनाए रखने की लोगों से अपील की तथा आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया, कार्यक्रम का अंत नेशनल एंथम से की गई।कार्यक्रम में मेडिकल विंग के प्रभारी डॉ. साकिब अफजल साहब, इकराम उल हक साहब जनसंपर्क विंग प्रभारी, संयुक्त सचिव बशीर आलम साहब, इत्यादि लोग मौजूद रहे।