Weather Update Today: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR में लगातार बारिश हो रही है, जिससे यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले दो दिनों तक भी यहां कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा। राजस्थान और गुजरात में पिछले 4 दिनों से रुक- रुक भारी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश का सिलसिला गुजरात और राजस्थान में अब अगले तीन दिन तक चलता रहेगा। राजस्थान में चार दिनों से हो रही बारिश के चलते बांध, नदियां, नालें लबालब उफान पर चल रही है। राजस्थान की चंबल नदी उफान पर है। दक्षिणी- पूर्वी राजस्थान पर बनें मानसूनी सिस्टम के कारण झमाझम बरसात हो रही है।
गुजरात जिलों में बाढ़ जैसे हालात
देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rainfall) का दौर जारी है। गुजरात के कई जिलों में बाढ़ (Gujarat Flood) जैसे हालात बने है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पूर्वी भारत में बुधवार से बारिश/आंधी तूफान का ताजा दौर शुरू हो सकता है। इसके अलावा पूर्वी भारत में, हल्की से मध्यम, व्यापक रूप से व्यापक बारिश, तूफान और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की गई है
read more: ब्राजील में विमान हुआ हादसे का शिकार,14 लोगों की मौत
आज किन- किन प्रदेशों हो सकती है बारिश
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज यानी 19 सिंतबर को गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भीषण बारिश होने की संभावना है। इसके आलावा पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ आंधी चल सकती है।
read more: मंगलायतन विश्वविद्यालय ने शिक्षा क्षेत्र में रचा इतिहास, UGC से डिस्टेंस शिक्षा को मिली मान्यता
गुजरात में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गुजरात के कई जिलों में अरावनी, खेरा, महिसागर, पंचमहल और दाहोद में मौसम विभाग ने सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही साबरकांठा, महेसाना, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद और वडोदरा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गुजरात के अन्य जिलों में भी अगले 2 से 3 दिन तक मध्यम से भारी बारिश और तेज आंधी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।