Cryptocurrency: Cryptocurrency Bitcoin में निवेश करने वालों के लिए काम की खबर सामने आई हैं। Cryptocurrency के बाजार में कुछ ऐसा होता हैं कि कभी बाजार में तेजी आती हैं तो कभी गिरावट। लेकिन इस समय निवेशकों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई हैं। जिससे की निवेशकों को काफी ज्यादा फायदा हो सकता हैं। बुधवार को Cryptocurrency Bitcoin में तेजी देखने को मिली थी।
read more: लोकसभा चुनाव : देवरिया से हाटा- फिर बना पडरौना, जानें कुशीनगर के अस्तित्व का इतिहास
901 डॉलर की बढ़ोतरी हुई
आपको बता दे कि बुधवार को Cryptocurrency Bitcoin की बाजार में तेजी होने के बाद मात्र एक दिन बाद ही Bitcoin की कीमत में लगभग 901 डॉलर की बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं शेयर बाजार के कुछ एनालिस्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत बहुत जल्द 57,000 डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद हैं। अगर दूसरे नंबर की सबसे बड़ी करेंसी की बात करें तो दूसरी करेंसी Ether में भी भारी उछाल आया हैं। जिसकी कीमत लगभग 2,048 डॉलर था।
Cryptocurrency का बाजार 1.43 लाख करोड़ डॉलर पर
Bitcoin और Ether के अलावा Avalanche, Binance Coin, Ripple, Solana, Cardano, Tron, Chainlink, Polygon और Litecoin की कीमत में भी भारी उछाल आया है। आपको बता दे कि बीते एक दिन से Cryptocurrency का बाजार कैपिटलाइजेशन 1.42 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.43 लाख करोड़ डॉलर पर था।
खरीददारों को सप्लाई करने में मुसीबतों आई
CoinSwitch ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि Bitcoin पिछले कुछ सालों में वोलैटिलिटी के सबसे नीचे स्तर पर पहुंच रहा है। जो भी Bitcoin के धारक हैं वो इसे बेचने में भी कट रहे हैं। जिसकी वजह से खरीददारों को सप्लाई करने में बहुत सी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं Standard Chartered की बात करें तो इसने अपने टारगेट को बरकरार रखा है।
पीएम मोदी ने Crypto से जुड़े कुछ नियम बनाने को कहा
Bitcoin के दो साल पहले की बाजार में कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 68,000 डॉलर थी। जो कि Cryptocurrency में बहुत ही भारी उछाल माना गया हैं। फिर इसके बाद इसमें काफी ज्यादा गिरावट आई, जिसकी वजब से जो भी Cryptocurrency निवेशक थे, उनको भारी नुकसान हुआ था। वहीं हाल ही में पीएम मोदी ने Cryptocurrency से जुड़े कुछ नियम बनाने के लिए भी कहा था। पीएम मोदी का कहना था कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ रफ्तार भी बरकरार रखने की जरुरत हैं।