हरदोई संवाददाता- हर्षराज सिंह
- भारी बारिश के चलते मकान व दीवार गिरने से अलग-अलग क्षेत्रों में 4 महिलाओं की मौत।
- हरदोई में भारी बारिश के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मकान व दीवार गिरने से 4 महिलाओं की मौत हो गई।
- पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
- हरदोई के साण्डी थाना क्षेत्र के मलवा अखबेलपुर में मकान गिरने से 3 लोग घायल हो गए जिससे एक महिला की मौत हो गई,,
- वहीं पाली थाना क्षेत्र के अमिरता व बाबरपुर में अलग-अलग हुई घटनाओं में 2 महिलाओं की मौत हो गई।
- जिला प्रशासन द्वारा गठित राजस्व विभाग की टीमों ने सभी स्थानों पर मौका मुआयना किया है और पीड़ितों को निर्धारित मुआवजा देने की बात कही है।
Uttar Pradesh: हरदोई में भारी बारिश के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मकान व दीवार गिरने से 4 महिलाओं की मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा गठित राजस्व विभाग की टीमों ने सभी स्थानों पर मौका मुआयना किया है और पीड़ितों को निर्धारित मुआवजा देने की बात कही है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। पिछले तीन दिनों से शुरू हुआ बारिश का क्रम लगातार जारी है बुधवार की रात 8:00 बजे से गुरुवार की सुबह तक 64.2 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।
Read more: मोदी सरकार के महाघोटाले के खिलाफ AAP ने किया जोरदार प्रदर्शन
बारिश से गिरी दीवार: चार महिलाओं की मृत्यु
अलग-अलग थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से चार महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।जिले में लगातार बारिश का कम जारी है। गुरुवार को तीसरे दिन भी लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते जिला अधिकारी ने कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।
पिता व भाई सहित एक अन्य लोग घायल
तहसील सवाजपुर के ग्राम अमिरता में दीवार गिरने से 55 वर्षीय उषा तथा 13 वर्षीय दामिनी की मृत्यु हो गई। जबकि पुष्पा को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दूसरी घटना में थाना सांडी क्षेत्र अंतर्गत मालवा अखबेलपुर में दीवार गिरने से शैलजा की मृत्यु हो गई। जबकि उसके पिता व भाई सहित एक अन्य लोग घायल हो गए। थाना पाली क्षेत्र अंतर्गत बाबरपुर निवासिनी माया देवी की भी दीवार गिरने से मृत्यु हो गई। बताते चलें कि मंगलवार को जिले में बरसात शुरू हुई थी। तब से लगातार बरसात का क्रम जारी है पिछले 45 घंटे में डेढ़ सौ मिली मीटर से अधिक की वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है।
बारिश मुसीबत बनी
बुधवार को भी हरदोई जनपद में बारिश ने अपना क़हर दिखाया जहाँ कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। जबकि आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक बुरी तरफ़ से झुलस गया था। हरदोई में हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान में रहने वाले लोगो के लिये यह बारिश मुसीबत बनी हुई है। दो दिन में जनपद में बारिश के चलते हुए हादसो में पाँच लोग अपनी जान को गवा चुके है जबकि पाँच ही लोग घायल भी हुए हैं।मौसम विभाग द्वारा जनपद में चार दिन का अलर्ट जारी किया गाया हैं ऐसे में लोगो को सावधानी बरतने कि सख़्त आवश्यकता हैं।