देश में मानसून सत्र चल रहा है जहा तक बात करें इस सत्र में देश के जनता के हित के बारें में तो कोई मुद्दा ही नहीं उठा। जिन मद्दों पर प्रस्ताव पेश करना था, उन पर बात ही नहीं हुई । इस सत्र में इन सब पर एक भी दिन प्रस्ताव पेश करने कि बात दूर चर्चा भी नही हुई। वहीं इस सत्र में हर रोज हंगामे कि भेंट चढ़ाई जा रही है। आइए देखते है इस सत्र में कौन नेता क्या –क्या बोले ..
आपको बता दें कि सत्र के पहले ही दिन विपक्ष मणिपूर में हुई हिंसा को लेकर हंगामा हुआ। वही दूसरे दिन दिल्ली में आधिकारी जग को लेकर बीजेपी आप के खिलाफ आध्यादेश कानून लाए जिसे लेकर आप पार्टी बीजेपी पर संसद में जम कर आरोप लगाए जिसे कई बार संसद को स्थगित करना पड़ा …
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ..
संसद सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह जिन्होंने पहले दिन मणिपूर के मूद्दे को लेकर बीजेपी को खरी –खोटी सुनाई साथ ही बीजेपी पर तेज आवाज मे आरोप लगाते हुए स्पीकर तक पहुच गए जो ससद के नियम का उल्लघन है जिसे दण्ड के रूप में सजय सिंह को पूरे सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया गया …
वही दूसरे दिन भी सत्र विपक्ष के हगांमे की भेंट चढी वही आपको बता पुरे सत्र मे विपक्ष एक मूद्दे को लेकर बीजेपी को घेरने कि कोशिश किए विपक्ष कि एक ही मांग थी कि मणिपुर घ़टना पर मोदी संसद में आकर जवाब दें ..
वही संसद में तब बडा मोड आया जब राहुल गाँधी अपनी सदस्ता वापस मिलने के बाद जब सदन में पहुंचे तब पुरा देश राहुल गाँधी के भाषण को सुनने के लिए इंतजार कर रहा था, वही जब राहुल गाँधी ससद में आय़े तब आते ही मणिपुर के मुद्दे को लेकर मोदी पर जम कर आरोप लगाए ..
Read More: राहुल और स्मृति ईरानी के वार-पलटवार से घिरा आज का सत्र
वही उन्होंने कहा कि मणिपुर में भारत माँ की हत्या हुई है अभी भी सरकार इस पर चुप्पी साधी हुई है आज भी राहुल गाँधी यही सवाल किए आखिर मोदी जी चुप क्यों है जबाब क्यो नही दे रहे क्या मणिपुर हमारे देश का हिस्सा नही… क्या मणिपुर की घटना हमारे देश की घटना नही… मैं वहां गया पर आज भी मोदी जी नही गये… आखिर क्यो नही गये… जनता भी मोदी जी से यही जबाव मांग रही है… आखिर क्या कारण है कि मोदी जी मणिपुर नही जा रहे है ..अब देखना ये है कि सदन में उठ रहे विपक्ष के सवालों का कल सदन में क्या जबाव देंगे पीएम मोदी …