Phase 5 Voting: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है. इस चरण में छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने मताअधिकार का इस्तेमाल कर रहे है. इस चरण में कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर वोटिंग हो रही है. आइए जानते है कि दोपहर 1 बजे तक कितने प्रतिशत वोटिंग हुई.
1 बजे तक कितने प्रतिशत हुई वोटिंग ?

बताते चले कि चुनाव आयोग ने दोपहर एक बजे तक हुए मतदान के आंकड़े जारी कर दिए हैं. एक बजे तक कुल 36.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है. उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है. एक बजे तक यूपी में 39.55 फीसदी वोटिंग हुई है. लखनऊ में सुस्त तो बाराबंकी में वोटरों ने दिखाया उत्साह. भीषण गर्मी में लोग अपने घरों से निकल कर पोलिंग बूथ पर जाकर अपने मताअधिकार का इस्तेमाल कर रहे है.
किस राज्य में कितने प्रतिशित हुई वोटिंग ?

- बिहार : 34.62 %
- जम्मू एवं कश्मीर :34.79 %
- झारखंड: 41.89
- लद्दाख:52.02 %
- महाराष्ट्र :27.78%
- ओडिशा:35.31 %
- उत्तर प्रदेश:39.55 %
- पश्चिम बंगाल : 48.41 %
Read More: 49 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी हुआ मतदान,जानें UP में अभी तक कितना हुआ मतदान ?
अभिनेता अनुपम खेर ने वोट डालने के बाद क्या कहा ?

देश में मनाए जा रहे लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं का हौंसला और वोट करने का जज्बा देखने लायक है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कई बड़े बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने सुबह से लाइन में लगकर मतदान किया है. मुंबई में आम नागरिक से लेकर बॉलीवुड के सितारे भी अपना वोट देने के लिए कतार में खड़े दिखाए दे रहे हैं. दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने वोट डालने के बाद कहा,आज लोकतंत्र का त्योहार है और हमें बाहर आना चाहिए और अगले पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने के लिए वोट करना चाहिए.
अनिल कपूर ने किया अपने मत का इस्तेमाल

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए अपना वोट डालने के बाद, अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि हर किसी को बाहर आना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए. मुंबई में मतदान का प्रतिशत कभी भी 50-60% से अधिक नहीं हुआ है. हम सभी को समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए. वोट डालने के बाद अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि ‘मैंने अपना वोट डाल दिया है. भारत के सभी नागरिकों को मतदान करना चाहिए.
Read More: ‘BJP ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी’ढेंकनाल में PM मोदी ने भरी हुंकार
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने किया मतदान

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे ने वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर वोटिंग स्याही का निशान दिखाया. उन्होंने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला.
पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हुई झड़प

आपको बता दे कि, पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर झड़प की भी खबरें हैं. सात सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान हुगली के आरामबाग में टीएमसी नेता पर कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. खानकुल में भी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. हावड़ा जिले में उलुबेरिया और सालकिया में भी बीजेपी और टीएमसी नेताओं में झड़प हो गई.
Read More: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की मौत