Lok Sabha Election 2024 Phase 7 : लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम फेज में शनिवार (1 जून) को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 25 मई को छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं आज यानी 1 जून 2024 को सातवां चरण का मतदान जारी है।बता दें कि आज लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।
वहीं इस चरण में 8 राज्यों से 904 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आठ राज्यों की जिन 57 सीटों पर वोटिंग चल रही है, उनमें उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह, हिमाचल की चार और झारखंड की तीन सीट और चंडीगढ़ शामिल हैं।
Read more : प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाई 1 किलो सोना,एयरपोर्ट पर इस तरह खुला राज..
PM मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील
वहीं इस आखिरी चरण के चुनाव के बीच PM मोदी ने लोगों से वोट डालने की अपील भी की है। आज इस बाबत उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। तो आइए, आज मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं।लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे।
Read more : चुनान के बीच लगातार तीसरे महीने सस्ता हुआ गैस सिलेंडर..
अमित शाह ने मतदान करने की अपील
इनके अलावा आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान पर सभी मतदाताओं से अभूतपूर्व मतदान करने की अपील करता हूं। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक सशक्त सरकार चुनना अत्यंत आवश्यक है। आप एक ऐसी सरकार बनाएं, जिसने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हर देशवासी में आत्मविश्वास जागृत कर सके।
विकसित भारत के किए पूरे उत्साह से मतदान करें और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान पर सभी मतदाताओं से अभूतपूर्व मतदान करने की अपील करता हूँ। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विकास की गति को बनाये रखने के लिए पुनः एक सशक्त सरकार चुनना आवश्यक है। एक ऐसी सरकार बनाएँ, जिसने देश को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हर देशवासी में…
Read more : 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग शुरू, PM मोदी समेत कई दिग्गज मैदान में
जेपी नड्डा ने किया मतदान
इसी के साथ BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। वोट डालने के बाद आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, आज मुझे अपने पैतृक गांव विजयपुर में अपने बूथ पर आकर वोट सबसे पहला वोट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी लोग सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर भारत के लिए वोट जरुर करें। प्रजातंत्र को मजबूत बनाएं। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान जरुर दें।