Fourth Phase Voting: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. इस चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसकी तैयारियां चुनाव आयोग ने समय पर कर ली थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, चौथे चरण में कुल 17.7 करोड़ वोटर्स हैं और 1.92 लाख मतदान केंद्र हैं. चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की 40 में से पांच सीटों, झारखंड की 14 में से चार सीटों, मध्य प्रदेश की 29 में से आठ सीटों, महाराष्ट्र की 48 में से 11 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इसके साथ ही ओडिशा की 21 में से चार सीटों, तेलंगाना की 17 की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 80 में से 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की 42 में से आठ सीटों, जम्मू-कश्मीर की पांच में से एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे है.
Read More: चौथे चरण के रण में आंकडों में उलझे बाजीगर..देखें किन दिग्गजों की किस्मत लगी दांव पर ?
कितने पुरुष और कितनी महिला मतदाता ?
बताते चले कि इस चरण में 19 लाख से भी अधिक मतदाता अधिकारी 1.92 लाख मतदाता केंद्रों पर 17.17 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत कर रहे है. आज के चरण में 8.97 करोड़ पुरुष और 8.73 करोड़ महिला मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करेंगे. चरण 4 के लिए 85+ वर्ष के 12.49 लाख से अधिक और 19.99 लाख PwD मतदाता हैं, जिन्हें अपने घर से आराम से मतदान करने का विकल्प दिया गया है.
सीएम योगी ने की वोट करने की अपील ?
चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरु होने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने सुबह एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा- लोकसभा चुनाव 2024 का आज चतुर्थ चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ”विरासत और विकास” के लिए, देश की ”सुरक्षा व सम्मान” के लिए, ”आत्मनिर्भर और विकसित भारत” की संकल्पना के लिए मतदान जरूर करें. आपका एक-एक वोट निर्णायक है. याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!
Read More: ‘सोनिया गांधी कैसे जा सकती मंदिर,क्या हिंदू चुप बैठेगा?’नाना पटोले के बयान पर भड़के हिमंत बिस्वा
चौथे चरण में किन नेताओं की किस्मत साख पर ?
- अखिलेश यादव – उत्तर प्रदेश में कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र
- महुआ मोइत्रा – पश्चिम बंगाल का कृष्णानगर
- अधीर रंजन चौधरी- बहरामपुर, पश्चिम बंगाल
- गिरिराज सिंह- बिहार का बेगुसराय
- वाईएस शर्मिला- आंध्र प्रदेश का कडप्पा
- अर्जुन मुंडा – झारखंड में खूंटी निर्वाचन क्षेत्र
- शत्रुघ्न सिन्हा – पश्चिम बंगाल का आसनसोल
- असदुद्दीन ओवैसी – तेलंगाना का हैदराबाद
कब होगी मतगणना ?
19 अप्रैल से शुरु हुआ वोटिंग का सिलसिला 1 जून तक करीब 46 दिन तक चलेगा. पहले चरण में 102,दूसरे में 88 और तीसरे चरण में 93 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव हो चुके है. चौथे चरण के लिए कल वोटिंग होनी है.पांचवे चरण के लिए 20 मई,छठे के लिए 25 मई और सांतवे चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. वहीं मतगणना 4 जून को होगी.
Read More: PM मोदी ने गिनाई ममता सरकार की विफलताएं..बोले,”TMC ने माताओं,बहनों,बेटियों का जीवन मुश्किल कर दिया”