Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनियाभर में मौजूद फैंस उन्हें शुभकामनाएं भेज रहे हैं और अपने चहेते खिलाड़ी को जमकर प्यार दे रहे हैं. एक फैन तो खासतौर से विराट कोहली से मिलने के लिए उनके मुंबई (Mumbai) के होटल तक पहुंच गया और अपने हाथों से बना खास तोहफा उन्हें दिया.
Read More: Haryana में अनिल विज का प्रशासन पर गंभीर आरोप,चुनाव में हरवाने और खून-खराबा करने का लगाया आरोप
फैन ने दिया हनुमान जी की तस्वीर का गिफ्ट
विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने आए इस फैन ने अपने हाथों से बनाई हनुमान जी की तस्वीर तोहफे के रूप में दी. विराट कोहली ने इस फैन को निराश नहीं किया और मुलाकात कर तोहफा स्वीकार किया. विराट कोहली तस्वीर देखकर काफी खुश हुए और दोनों ने कुछ देर तक बातचीत की. फैन ने एक छोटा बैट भी साथ लाया था, जिस पर कोहली ने अपने ऑटोग्राफ दिए.
कोहली का हालिया प्रदर्शन रहा निराशाजनक
जहां फैंस उन्हें जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) का हालिया प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वह एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए और कुल 100 रन भी नहीं जुटा सके. इस निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, खासकर इसलिए क्योंकि भारत को पहली बार घरेलू मैदान पर तीन या उससे अधिक मैचों की सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.
Read More: खेल जगत के ‘किंग’ Virat Kohli का 36वां जन्मदिन आज, बचपन में ही चुन लिया था क्रिकेट का रास्ता
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी निगाहें
अब विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस और भारतीय टीम का ध्यान ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है. इस सीरीज में कोहली से रनों की जरूरत होगी. अगर विराट कोहली इस सीरीज में भी प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनके करियर पर संकट गहरा सकता है. यह सीरीज भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है.
Read More: गुपचुप तरीके से सबसे अच्छे दोस्त के साथ शादी के बंधन में बंधी Sana Sultan, मदीना में की शादी