मैनपुरी संवाददाता- अमरजीत सिंह
मैनपुरी/बरनाहल: स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की टीम गांव-गांव में कैंप लगाकर पीड़ित मरीज़ों को उपचार दिला रहे हैं। विकासखंड बरनाहल क्षेत्र के ग्राम पंचायतों के मजरों में लोगों को वायरल बुखार मलेरिया सामान्य बुखार अपने आगोश में ले रहा हैं। एक परिवार के एक सदस्य को यदि बुखार आ जाता हैं, तो अन्य सभी सदस्य बुखार से पीड़ित हो जाते हैं।
बरनाहल स्वास्थ्य केंद्र में बुखार की जांच कराते हुए लोग नजर आए वही स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के कच्छ में बुखार से पीड़ित मरीज लंबी कतार में खड़े हुए बारी-बारी से डॉक्टर को पीड़ित मरीज अपनी समस्या को बता रहे थे और दूसरी केबिन से डॉक्टर के बताए अनुसार दवा को प्राप्त कर रहे थें और वहीं दूसरी केबिन में कुछ मरीजों पर ड्रिप लगाई जा रही थी।
Read more: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न
प्रत्येक घर में लोग बुखार से पीड़ित चल रहे
पीड़ित मरीज़ों ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह हैं कि गांव में ऐसा कोई घर नहीं बचा हैं कि जिस घर में लोग बुखार से पीड़ित नही हुए हों तथा प्रत्येक गांव में 150 – 200 मरीजों की संख्या बताई जा रही है। जैसे ककर्रा निवासी अजय पाल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव में प्रत्येक घर में लोग बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। जिनकी देखभाल करने के लिए भी कोई नहीं हैं। पीड़ित ही पीड़ित है हमारे गांव में लगभग करीब 250 मरीज बुखार से पीड़ित चल रहे हैं। बरनाहल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों को उपचार मुहैया करा रहे हैं।
ग्राम भिडोंरा में बुखार से पीड़ित लोग चल रहे
बीते दिन दिनांक 15 सितंबर को ग्राम भिडोंरा में बुखार से पीड़ित लोग चल रहे हैं। स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल पर तैनात डॉक्टर रवि दीप सिंह को जानकारी मिलने पर उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर कैंप लग बाय और पीड़ित मरीजों को उपचार मुहैया कराया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि दीप ने बताया कि मुझे क्षेत्र से सूचना मिलती हैं। तो मैं स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेज कर कैंप लगवा रहे हैं और पीड़ित मरीजों की जांच कराकर उन्हें उपचार मुहैया करा रहे हैं।
ग्राम लाखनमऊ, डालूपुर, फूलापुर, मुगलपुर में जाकर कैंप लगवाएं गये और पीड़ित मरीजों को उपचार मुहैया कराया गया। ककर्रा निवासी एक बालक अभय यादव आयु 12 वर्ष पुत्र अजय पाल सिंह जो 5 दिन से बुखार से पीड़ित चल रहा है।
अजय पाल सिंह यादव ने बताया
जिसे स्वास्थ्य केंद्र बरनाहल से उपचार दिया जा रहा हैं। ककर्रा निवासी अजय पाल सिंह यादव ने बताया कि हमारे गांव के रमेश चंद उम्र 60 वर्ष पुत्र दुर्जन सिंह कई दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहे थे। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण समय से उन्हें उपचार नहीं करा सके इस कारण उनकी 15 सितंबर को मौत हो गई ब्लॉक बरनाहल के ग्राम डालूपुर में एक जवान महिला और एक बच्ची की भी बुखार से मौत हुई हैं। विकासखंड बरनाहल क्षेत्र में बुखार का कहर चल रहा हैं।
पीड़ित मरीजों को उपचार दिलवा रहे
आए दिन लोग बुखार से पीड़ित हो रहे हैं। और प्राइवेट चिकित्सकों से जाकर अपनी जान बचाने के लिए उपचार करा रहे हैं। शिकोहाबाद सिरसागंज फिरोजाबाद आगरा इटावा मैनपुरी करहल आसपास के प्राइवेट चिकित्सकों से जाकर पीड़ित मरीजों को उपचार दिलवा रहे हैं। क्षेत्र की जनता बुखार के पीड़ित लोगों से दूरी बनाए रखकर चल रहे हैं। उनका भय हो गया हैं कि कही मुझे बुखार न आ जाए और लोगों में भय उत्पन्न हो गया हैं।