बीते साल से हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में कब शांति बहाल होगी ये प्रश्न अभी भी बना हुआ है.कुकी और मैतेई समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा की वजह से मणिपुर में अब तक सैकड़ों से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन हालात अभी भी जस के तस बने हुए हैं.एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत मणिपुर के इंफाल से कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.वहीं दूसरी तरफ मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राहुल गांधी पर ये कहकर हमला बोला कि,राहुल गांधी मणिपुर में सुधरते हालात के बीच माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में मणिपुर पहुंचे हैं।
Read more: Ayodhya के ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने बुंदेलखंड के योगी,निकल पड़े पैदल
एक पुलिस कमांडो की मौत
वहीं इस बीच मणिपुर में बुधवार सुबह एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. बताया जा रहा है कि,तेंग्नौपाल जिले के सीमावर्ती शहर मोरेह में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के साथ सुरक्षा बलों की गोलीबारी हुई. जिसमें, एक पुलिस कमांडो की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिसकर्मी के गोली लगी थी.जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
Read More:WhatsApp पर अब अलग-अलग स्टाइल से कर सकेंगे चैटिंग..
सुरक्षा चौकी पर की गोलीबारी
संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने एसबीआई मोरेह के पास एक सुरक्षा चौकी पर बम फेंके और गोलीबारी की.जिसके जवाब में सिक्योरिटी फोर्स ने कार्रवाई की है.मरने वाले की पहचान डब्लू सोमोरजीत के तौर पर हुई है.एक अन्य कमांडो को चोटें आई हैं.उग्रवादियों ने वार्ड 7 के पास पुलिस पर गोलीबारी की.ये गोलीबारी तकरीबन 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली।
हालात बिगड़ने पर लगा कर्फ्यू
हिंसा 2 लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुई है.दरअसल,मोरेह में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में दो संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.मणिपुर सरकार ने तेंगनौपाल के राजस्व अधिकार इलाके के अंदर शांति भंग होने, सार्वजनिक शांति में अशांति और मानव जीवन और संपत्ति के लिए गंभीर खतरे की आशंका के कारण जिले में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है.कर्फ्यू में जरूरी चीजें मिलती रहेंगी।
Read More:निजी मकान में चल रहे सैक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलसा,5 महिला को कराया गया मुक्त…
सुरक्षाबलों के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों की चौकी पर गोलीबारी की। तेंग्नौपाल जिले में शांति भंग होने की आशंका में मणिपुर सरकार ने 16 जनवरी की सुबह 12 बजे से पूर्ण कर्फ्यू लागू किया। जिला प्रशासन ने बताया कि,कानून-व्यवस्था के साथ-साथ जरूरी सरकारी ड्यूटी पर तैनात एजेंसियों को कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।