Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले वोट के बदले नोट मामले में घिरे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) के ऊपर विपक्ष लगातार हमलावर बना हुआ है जिसके बाद विनोद तावड़े ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि,क्या मैं इतना बेवकूफ हूं जो विपक्षी नेता के होटल में कैश बांटने जाऊंगा विनोद तावड़े ने कहा मैं 40 साल से राजनीति में सक्रिय हूं मुझे अच्छी तरह पता है चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद साइलेंस पीरियड में क्या कर सकते और क्या नहीं?
5 करोड़ रूपये बाँटने का लगा आरोप
मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के ऊपर वोटिंग से पहले पैसे बांटने के उस समय आरोप लगा जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने विरार के एक होटल में पहुंचे थे। यह होटल मुंबई से करीब 60 किमी की दूरी पर है। विनोद तावड़े के ऊपर बहुजन विकास अघाड़ी की ओर से आरोप लगाया गया कि,विनोद तावड़े अपने साथ 5 करोड़ रुपये लेकर लोगों को बांटने और चुनाव को प्रभावित करने के इरादे से पहुंचे थे। इस दौरान बहुजन विकास अघाड़ी कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई इस घटना के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने होटल की जांच की जांच के दौरान अधिकारियों को होटल के कमरों से 9.93 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है।
Read more: Maharashtra Election 2024 Live: धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी मतदान दर, अब तक 45.53% रही वोटिंग
विनोद तावड़े ने दी सफाई
विनोद तावड़े ने सभी तरह के आरोपों को खारिज किया और अपनी सफाई में बताया कि,भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होटल में मीटिंग करने के लिए वहां पहुंचे थे। जहां वोटिंग की प्रक्रिया को समझाने के लिए कार्यकर्ताओं से मुझे मिलना था उस होटल के मालिक हितेंद्र ठाकुर और उनका परिवार है क्या मैं इतना बेवकूफ हूं जो इसी होटल में पैसे लेकर जाऊंगा और बांटूंगा।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने विपक्ष के आरोपों को लेकर जवाब दिया और कहा हैरानी की बात है कि,राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इस पर उलझे पड़े हैं उन्होंने महाविकास अघाड़ी से इसकी विस्तार से जांच कराने की बात कही है।विनोद तावड़े ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक्स पर की गई पोस्ट और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को लेकर कहा उन्होंने जो 5 करोड़ रुपये देखे हैं कृपया वो मुझे भेज दें इन पैसों को वो मेरे खाते में भी जमा करा सकते हैं।आपको बता दें कि,राहुल गांधी ने कांग्रेस की ओर से शेयर किए वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा था मोदी जी यह 5 करोड़ किसके सेफ से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?