पीलीभीत संवाददाता- अमित पाल
PILIBHIT: पीलीभीत जनपद में पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदिया हजारा में ग्रामीणों ने क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शारदा नदी द्वारा भू कटान को रोकने के लिए स्थाई समाधान तथा बाढ़ से बचाव करने के लिए सोमवार से चल रही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। ग्रामीणों द्वारा काफी लंबे समय से शारदा नदी द्वारा हो रही भू-कटान से निजात पाने के लिए शासन प्रशासन से गुहार लगाते हुए चले आ रहे हैं।
भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई है। मजबूर होकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू तथा प्रवीन सरकार के नेतृत्व में क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले चल रही क्रमिक भूख हड़ताल आज तीसरे दिन में पहुंच गई है। ग्रामीणों की मुख्य मांग शासन से प्रस्तावित शारदा नदी में ड्रेजिंग द्वारा चैनेलाइजेशन के कार्य को शुरू करने तथा बाढ़ से बचाव के लिए स्थाई समाधान करने की है।
READ MORE: यूपी में नशे के खिलाफ ‘बुल्डोजर’ प्रहार…
पूरनपुर एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश
बता दें कि वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने से लगभग पांच साल से ड्रेजिंग द्वारा चैनेलाइजेशन का प्रस्तावित कार्य अधर में लटका हुआ है, जबकि इस प्रस्तावित कार्य का बजट भी जारी हो चुका है। इस दौरान पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार तथा एसडीएम पूरनपुर राजेश कुमार शुक्ला ने धरना स्थल पर पहुंच कर अनशन कारियों को समझाने की नाकाम कोशिश की।
एसडीएम ने वहां मौजूद ग्रामीणों को कहा कि वन विभाग से एनओसी लेने के लिए शासन प्रशासन प्रयासरत है। और बहुत जल्द ही आप लोगों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा। क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने कहा कि जब हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तब हम लोगों का क्रमिक अनशन चलता रहेगा।