Vikramaditya Singh Virbhadra Congress: हिमाचल प्रदेश में सियासी सरगर्मी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, बीते कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की खबरें मीडिया में खूब सूर्खियां बटोर रही हैं लेकिन कांग्रेस और सरकार के बीच चल रहे उठापटक के बाद मामला अब तक नहीं सुलझ पाया है। वहीं सुक्खू सरकार पर से खतरा अभी टला नहीं है। इस बीच विक्रमादित्य सिंह द्वारा फेसबुक प्रोफाइल में किए गए बदलाव से राज्य में फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है।
वहीं सूत्रों के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह का खेमा सीएम सुक्खू को बदलने को लेकर आर–पार के मूड में है, चंडीगढ़ में कांग्रेस के बागी पूर्व विधायकों से मिल कर दिल्ली पहुंचे विक्रमादित्य सिंह के अगले कदम को लेकर सस्पेंस बरकरार है।वहीं हिमाचल विधानसभा के मौजूदा संख्याबल के मुताबिक विक्रमादित्य सिंह के साथ तीन और विधायक टूटे तो सुक्खू सरकार गिर जाएगी।
Read more: मुस्लिम लिव इन रिलेशनशिप को लेकर इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला,जाने क्या है पूरा मामला?
विक्रमादित्य का फेसबुक प्रोफाइल में यह बदलाव
आपको बता दें कि पहाड़ी राज्य में फिर से कोई राजनीतिक संकट खड़ा हो सकता है,दरअसल राज्य के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर और विधायक को हटा दिया है, इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मंत्री या विधायक के स्थान पर हिमाचल का सेवक स्लग का इस्तेमाल किया है।वहीं विक्रमादित्य का फेसबुक प्रोफाइल में यह बदलाव सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read more: गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय में शैक्षिक सुविधाओं के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
“मैं फेसबुक, ट्विटर नहीं देखता, मुझे नहीं पता”
वहीं उन्होंने फेसबुक से PWD मंत्री हटाकर खुद को जनता का सेवक बताया है। अब इस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं फेसबुक, ट्विटर नहीं देखता, मुझे नहीं पता विक्रमादित्य ने क्या हटाया है।