उत्तर प्रदेश संवाददाता : Amit
उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बार फिर से टीचर के टॉर्चर का मामला सामने आया है। टीचर द्वारा एक छात्रा को किए जा रहे टॉर्चर की एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है ।जिसमें संविदा कर्मी एक महिला टीचर उमा देवी कक्षा 5 की एक छात्रा के साथ मारपीट करते हुए गाली गलौज करते नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि छात्रा को किये जा रहे टॉर्चर के समय स्कूल कि किसी अन्य महिला कर्मी ने इसे अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसका संज्ञान लेते हुए अब जनपद का शिक्षा विभाग भी आरोपी टीचर पर कार्रवाई करने की बात तो कह रहा है लेकिन मीडिया के कमरे पर कोई भी अधिकारी फिलहाल बोलने को तैयार नहीं है।
Read more : राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान ,जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
आपको बता दे कि ये घटना बघरा ब्लॉक क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय नगला पिथौरा गांव की है।जानकारी के मुताबिक इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा अरोपी शिक्षिका उमा देवी को बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 17 ( ए ) का उलंघन के तहत नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Read more : बृजभूषण सिंह का दबदबा बरकरार, संजय सिंह बने WFI के नए अध्यक्ष
नियम अनुसार शख्स सख्त कार्रवाई की जाएगी
जिसकी जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि कल शाम को आपके व अन्य सोशल ग्रुप्स के माध्यम से पता चला है एक वीडियो वायरल हुआ है और यह वीडियो नगला पिथौरा गांव का है, इसके संबंध में छात्र के साथ जो शिक्षामित्र उमा देवी हैं इसके संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा संज्ञान लिया गया है और कल बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उमा देवी के खिलाफ निशुल्क व अनिवार्यवाद शिक्षा कार…. अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 17A का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए उनको नोटिस सर्व किया है जिसमें उनकों तीन दिन का समय दिया है और नोटिस सर्व करने के तीन दिन बाद एवं उनका जवाब आने के बाद अग्रतर नियम अनुसार शख्स सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन..
कार्रवाई की जाएगी..
क्योंकि इस वीडियो वायरल कि कल शाम को जानकारी मिली है एवं आज बीएसए मौके पर निरीक्षण व जो बच्चा एवं उनकी माता-पिता है उनसे स्कूल में इंक्वायरी करने गए हैं और इंक्वारी करने के बाद जो भी सूचना आएगी वो शेयर कर दी जाएगी मगर इनको संज्ञान में लेकर अधिनियम के तहत इनको नोटिस सर्वे किया गया है और आगे की नियम अनुसार अग्रतार कार्रवाई की जाएगी, इसमें सबको ट्रेनिंग कराई जा रही है एवं सेंसटिविटी के संबंध में ट्रेनिंग भी कराई गई है और इसमें जहां-जहां कमियां है उसको सुधार लिया जाएगा।
Read more : हरदोई के मल्लावां में फर्जी नर्सिंग होम पैथोलॉजी सेंटर का बना गढ़..
गांव में सेवा देते हुए 18 साल हो चुके..
वही इस मामले को लेकर आरोपी शिक्षिका उमा देवी का कहना है कि यह सब एक साजिश के तहत हुआ है।आरोपी शिक्षिका उमा देवी की माने तो वो सब एक साजिश के तहत हुआ है और यहां पर यही साजिश चलती आ रही है व यहां पर जो दो मैडम है वह यहां पर राजनीति और बच्चों को गलत बात सिखाती है कि दूसरी मैडम से बात ना करो उन्हें गाली गलौज दो और हम उन्हें अगर किसी काम को कहते हैं तो वह बच्चे हमें गालियां देकर भागते हैं
तो आप बताइए क्या यह एक टीचर का सम्मान है, यह अनु व संगीता मैडम है जब से यह मैडम इस स्कूल में आई है तब से स्कूल का माहौल बहुत गंदा हो चुका है एवं बच्चों में राजनीति की भावना पैदा हो चुकी है और बच्चों में कोई आत्मसम्मान नहीं है, सर मुझे यहां गांव में सेवा देते हुए 18 साल हो चुके हैं ।
Read more : टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन..
क्या बच्चों को डांटना अपराध है..
व आप बताइए क्या हम बच्चों को डांट भी नहीं सकते हैं एवं उनके परिवार वाले हमारे परिवार वाले हैं वह कहते हैं कि अगर आपके साथ बच्चा बदतमीजी करें तो आप डांट सकते हैं तो क्या बच्चों को डांटना अपराध है और कल यहां बच्चों में लड़ाई हो जाए या आपस में सर फूट जाएं तो कौन जवाब देगा, यह दो मैडम है इन्होंने यहां स्कूल में इतनी राजनीति फैला दी है व हर बात में वह नाम लेकर के रहती हैं कि वो संजीव बालियान और विवेक बालियान से यह करवा देंगे वो करवा देंगे और उन दोनों ने कल मेरे साथ मारपीट की है,
उन्होंने अपने पति को साथ में लेकर मेरे साथ यहां पर बदतमीजी कराई एवं जो हमारे प्रिंसिपल सर है उनके साथ बदतमीजी कराई है और हमारे बारे में गलत गलत कमेंट करती हैं साथ ही अगर कोई मुझे मोबाइल का काम बता देता है तो गलत अर्थ लगाकर वह कमेंट करती है बताइए यह कहां की शिक्षा है, हाँ प्रिंसिपल सर का गला पकड़ और कल मेरे साथ दोनों मैडम ने हाथपाई की है और यहां पर हमें मंत्री संजीव बालियान और विवेक बालियान जी का रोब देती हैं कि हम यह करवा देंगे वह करवा देंगे।
पीडीत छात्रा का कहना है कि
सर हम अन्नू मैडम के साथ 26 जनवरी के बारे में बात कर रहे थे तो दो लड़के आए वह हमारे मार कर भाग गए इसके बाद संगीता मैडम बाहर आई तो वह कहने लगी कि तेरे किसने मारा तो मैं कहने लगी की इन दो लड़कों ने मारा है और हम अपनी क्लास में जाने लगे जिस पर मैडम कहने लगी कि मुझे बता कौन सी मैडम ने थप्पड़ मरवाया है,
उसके बाद उमा मैडम आई व उन्होंने पहले तो मेरा जूड़ा पकड़ा जी और फिर मेरा सर मारा और होंठ पर बेंच मारी इसके बाद हम रोने लगे, हम बाहर निकले तो हम अपनी मम्मी को लाये तो हमारी मम्मी को इतनी गंदी गंदी गाली दी, फिर बाद में अन्नू मैडम, संगीता व गीता मैडम आई और अन्नू मैडम छुड़वाने लगी तो अनु मैडम का फोन भी फोड़ दिया और अन्नू मैडम को बहुत तेज कोहनी मार दी, उमा मैडम ने अनु मैडम का फोन फोड़ा है।