- भाजपा नेताओं ने किया PM मोदी का जोरदार स्वागत।
PM Modi News : 5 राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावो में से 3 राज्यों मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 2024 के आम चुनाव से पहले एक बार फिर विपक्षी दलों की नींद उड़ा दी है।3 राज्यों में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार आने पर जहां विपक्ष में शामिल सभी दल चिंतित दिखाई दे रहे हैं तो वहीं लोकसभा चुनाव से पहले संसद के शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार के मंत्री और सांसद फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
Read more : यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल CM योगी ने 6 IAS समेत 15 IPS अधिकारियों के किए तबादले
Read more : Sukhdev Singh murder: श्रद्धांजलि देने में उमड़ा जनसैलाब, गोगामड़ी गांव में होगा अंतिम संस्कार
संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत….
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच भाजपा की संसदीय दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया.इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेप नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.तीन राज्यों में पार्टी को मिली जीत से उत्साहित बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी के आते ही तालियां बजाते हुए स्वागत है भाई स्वागत है पीएम मोदी का स्वागत है जैसे नारे लगाए।
Read more : Tamil Nadu का दौरा करेंगे राजनाथ सिंह, बाढ़ की स्थिति का लेंगे जायजा
‘3 राज्यों में मिली जीत अकेले मोदी की जीत नहीं…’
संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,देश की सबसे पसंदीदा पार्टी इस समय बीजेपी है.3 राज्यों में पार्टी को जो जीत मिली है ये कार्यकर्ताओं की जीत है इस जीत को अकेले मोदी की जीत नहीं माने.इस दौरान पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना को लोगों तक ले जाने की बात कही उन्होंने कहा कि,अन्य योजनाओं का लाभ भी आम जन तक पहुंचे इसके लिए उन्होंने पार्टी सांसदों से कहा संकल्प यात्रा की सफलता के लिए सभी सांसद अपने क्षेत्र में जाएं और कार्यकर्ताओं के साथ मैदान में उतरें।
CM पद के नाम पर चल रहा मंथन…
आपको बता दें कि,बीजेपी की संसदीय दल की बैठक ऐसे समय हुई है जब राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन चल रहा है.चुनाव नतीजे आए 4 दिन हो गए हैं लेकिन पार्टी की ओर से अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है.ऐसा पहली बार है जब बीजेपी ने राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा नहीं की थी.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस बार मौका मिलेगा या नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है.राज्य में शिवराज सिंह के अलावा कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी सीएम की रेस में शामिल बताया जा रहा है।इसके अलावा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी राजस्थान में सीएम पद की दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रही हैं।