उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हाल ही में मोदी की महात्मा गांधी से तुलना को लेकर विपक्ष ने सवाल काफी उठाए हैं। बता दे कि उपराष्ट्रपति को बीते दिन मुंबई में श्रीमद राजचंद्रजी की जयंती समारोह को संबोधित किया। यहां उन्होंने पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्हें युगपुरुष बताया और उनकी तुलना महात्मा गांधी से की।
Jagdeep Dhankhar Speech: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को महात्मा गांधी को पिछली सदी का महापुरुष बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस सदी का युगपुरुष करार दिया।वही विपक्षी नेताओं ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के बयान की आलोचना की है। बता दे कि कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने उपराष्ट्रपति के बयान की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति ने सभी हदें पार कर दी हैं।
क्या बोले उपराष्ट्रपति?
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सच्चाई और अहिंसा से हमें ब्रिटिशों की गुलामी से आजाद कराया था। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया, जिसे हम हमेशा देखना चाहते थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि महात्मा गांधी और पीएम मोदी दोनों ने श्रीमद राजचंद्रजी की शिक्षा को दर्शाती हैं।
Read more: MI के प्लेयर ने 1000 विकेट पूरे कर रचा इतिहास…
विपक्ष ने साधा निशाना…
इस बीच महात्मा गांधी और मोदी पर धनखड़ की टिप्पणी पर बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर आश्चर्य जताते हुए लिखा, “मैं उपराष्ट्रपति से पूछना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री की पार्टी (बीजेपी) के एक सांसद को एक निश्चित समुदाय को गाली देने की आजादी देकर कौन से नये युग की शुरुआत हुई है। ”