संवाददाता : मंजीत सिंह
रोहतास: हरियाणा के मेवात की घटना के विरोध में डेहरी विश्व हिंदू परिषद औऱ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी चौक पर पुतला दहन किया, इससे पहले कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक से शहर के मुख्य चौक तक पैदल मार्च करते हुए नारे भी लगाए, बजरंग दल के जिला मंत्री पंकज कुमार उर्फ गोपी ने कहा कि श्रावण में हर साल किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं।घटना के दिन लगभग 20 से 25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि, उन पर उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी।
जिसका विरोध किया जा रहा है, बजरंग दल प्रांत सुरक्षा प्रमुख विकास कुमार ने आरोप लगाया कि इस घटना के जिम्मेदार वे लोग हैं जो इन दंगाइयों को भड़काते हैं उनके भड़काने के कारण से ही, मुहर्रम व रामनवमी पर हमले होते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की कड़ी जांच कराई जानी चाहिए, उन्होंने कहा कि एक खास धर्म के ठेकेदार इस तरह के माहौल में अपनी दुकान चलाते हैं और धर्मांधता बोते हैं।
Read more: वृद्धाश्रम में हर मंगलवार को वृद्धजन करेंगे सुंदरकांड का पाठ
जिसका परिणाम देखने को मिल रहा है, मौके पर विश्व हिन्दू परिषद् परियोजना प्रमुख अर्जुन प्रसाद केशरी, धर्म प्रसार जिला प्रमुख भोला चौहान, बजरंग दल जिला सह मंत्री धर्मवीर सिंह, बजरंग दल जिला सह संयोजक दीपक दास, चंदन गुप्ता, रणधीर कुमार, नीरज कुमार, अमित गुप्ता, प्रकाश कुमार, सुरज कुमार, लव कुश कुमार, आदित्य कुमार,कुंदन भईया, मुकेश कुमार,पप्पू कुमार उपस्थित हुए। विजुवल , (बाइट जिला संयोजक पंकज कुमार उर्फ गोपी )(बाइट विकास कुमार बजरंग दल )