Fali S Nariman Died: भारत के वरिष्ठ वकीलों की लिस्ट में शुमार प्रख्यात न्यायविद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील फली एस नरीमन का आज निधन हो गया. 95 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली में अंतिम सांस ली. उनके कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. बता दे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी सरकार के दौरान वो एडिशनल सॉलिसिटर जनरल रहे थे. फली एस नरीमन ने कई महत्वपूर्ण संवैधानिक मामलों में बहस की है.
Read More: Azamgarh News: कई दिनों से आतंक का पर्याय बना तेंदुआ पकड़ा गया
70 से भी अधिक सालों तक वकालत की
आपको बताते चले के देस में दिग्गज वकीलों की लिस्ट में फली एस नरीमन शुमार थे. उन्होंने साल 1950 नवंबर में बॉम्बे हाई कोर्ट से वकालत की शुरुआत की थी. साल 1961 में उन्हें वरिष्ठ वकील नामित किया गया था. लगभग 70 से भी अधिक सालों तक उन्होंने वकालत की है. शुरुआत में बॉम्बे हाई कोर्ट में और फिर 1972 से सुप्रीम कोर्ट में अपने कानूनी ज्ञान से बड़े मामलों में बहस की है.
2007 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किए जा चुके
फली एस नरीमन जनवरी साल 1991 में पद्म भूषण और 2007 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किए जा चुके है. फली एस नरीमन ने कई ऐतिहासिक मामलों पर बहस की है, जिनमें NJAC शामिल है. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार द्वारा आपातकाल घोषित किए जाने के विरोध में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बताते चले कि कानून पर पकड़ के साथ-साथ वह एक बेहतरीन लेखक भी बताए जाते हैं, जिन्होंने ‘द स्टेट ऑफ नेशन’, ‘गॉड सेव द ऑनरेबल सुप्रीम कोर्ट’ और उनकी आत्मकथा, ‘बिफोर मेमोरी फ़ेड्स’ जैसी किताबें प्रचलित हुई, जिन्हें खूब पढ़ा गया. उनके बेटे रोहिंटन नरीमन भी सुप्रीम कोर्ट के जज रहे.
वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने श्रद्धांजलि दी
फली एस नरीमन को श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह लिविंग लीजेंड थे, जिन्हें कानून और सार्वजनिक जीवन से जुड़े लोग हमेशा याद करेंगे. अपनी उपलब्धियों के अलावा, वह अपने सिद्धांतों पर हमेशा अटल रहे.’
Read more: Aligarh News: बुजुर्ग सास पर जल्लाद बहू ने ढाया जुल्म,जख्म दे रहे अत्याचार की गवाही