Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) ने मदरसों को लेकर सख्त आदेश जारी किया है सीएम मोहन यादव ने मदरसों में हिंदू बच्चों की संख्या को लेकर आदेश जारी किया है और दावा किया कि,मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं हो सकता।विपक्ष ने इसको लेकर विरोध किया जबकि सरकार ने मदरसों का सर्वे करवाने का निर्णय लिया है।
Read More: PM मोदी के निर्देश पर UPSC ने रद्द की लेटरल भर्ती,Congress और BJP में शुरू आरोप-प्रत्यारोप का दौर
मदरसों पर सीएम मोहन यादव सख्त
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) ने कहा कि,राज्य में किसी भी धर्म के बच्चे को जबरन दूसरे धर्म की शिक्षा नहीं दी जा सकती।उन्होंने बताया कि,फरवरी से शिकायतें मिल रही थी कि कई मदरसों में हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं जो नियमों का उल्लंघन है इस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने धारा 18(3) के तहत आदेश जारी किया है।उन्होंने कहा,गैर मुस्लिमों के साथ-साथ अगर मुस्लिम बच्चों के नाम भी फर्जी तरीके से दर्ज हैं या किसी भी धर्म के बच्चे को बिना उसके अभिभावक की अनुमति के मदरसे में धार्मिक शिक्षा दी गई तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई होगी।
पंजीकृत मदरसों में हिंदू बच्चों के पढ़ने की शिकायत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की बीजेपी सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं विपक्षी विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) और सत्तारूढ़ भाजपा के नेता विश्वास सारंग और रामेश्वर शर्मा ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के हालिया आंकड़ों में खुलासा हुआ है कि,मध्य प्रदेश में 1,755 पंजीकृत मदरसों में 9,417 हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं। आयोग ने कहा अगर राज्य सरकार को विवरण चाहिए तो वो उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
मदरसे के बच्चों का होगा भौतिक सत्यापन
मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav government) ने राज्य के सभी मदरसों में गैर-मुस्लिम बच्चों का सर्वे करने का निर्णय लिया है साथ ही श्योपुर में हाल ही में 56 मदरसों की मान्यता रद्द की गई है।100 बच्चों वाले मदरसों को सरकार की ओर से 50 हजार से 60 हजार रुपए का अनुदान मिलता है।सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि,मदरसों में पढ़ रहे छात्रों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा आदेश में संविधान के अनुच्छेद 28 (3) का हवाला देते हुए कहा मदरसों में गैर मुस्लिम छात्रों को धार्मिक शिक्षा देने की लगातार शिकायतें मिल रही थी इसके बाद ही विभाग ने मदरसों के भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।