Emmy Award: 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के आयोजन हुआ। एमी अवॉर्ड के आयोजन में दुनिया भर के अलग अलग कोने कोने से कई सितारों ने शिरकत की। जहां पर कुछ लोगों ने एमी अवॉर्ड को अपने नाम किया तो कई इसे अपने नाम करने से चूंक गए। एमी अवॉर्ड को अपने नाम करने में कई भारतीय सितारों के नाम शामिल हैं। एक्टर वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता और एकता कपूर ने डायरेक्टरेट अवॉर्ड को अपने नाम किया हैं।
56 लोगों को नॉमिनेशन मिला
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन न्यूयॉर्क में हुआ। जिसमें 14 कैटेगरी में 20 देशों के कुल 56 लोगों को नॉमिनेशन मिला था। एक्टर वीर दास ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड को अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया हैं। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड मिलने के बाद सभी फैंस दोनों लोगों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं।
कॉमिक जोनर में बहुत ही शानदार परफॉर्म किया
एमी अवॉर्ड्स किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस को मिलना बहुत ही गर्व की बात होती हैं। काफी लंबे इंतजार के बाद इस अवॉर्ड को अपने नाम करने वाले वीर दास के लिए ये बहुत ही बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होंने यूनीक कॉमिक जोनर में बहुत ही शानदार परफॉर्म किया हैं। वीर दास की इस बड़ी उपलब्धि को लेकर सभी फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं।
अवॉर्ड अपने नाम करने के बाद वीर दास ने कहा..
वीर दास ने अवॉर्ड जीतने के बाद कहा- लैंडिंग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार प्राप्त करते हुए मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है जिनके बिना यह संभव नहीं होता। यह यात्रा असाधारण से कम नहीं है, और नेटफ्लिक्स के साथ मेरे पांचवें विशेष के लिए यह प्रशंसा जीतना जुनून, दृढ़ता और दुनिया भर के लोगों के अटूट समर्थन की बुलंदी जैसा लगता है, जिन्होंने “वीर दास: लैंडिंग” को इतना प्यार दिया है। “यह पुरस्कार सिर्फ मेरे काम की मान्यता नहीं है बल्कि भारत की विविध कहानियों और आवाज़ों का जश्न है. कहानियां जो हमें हंसाती हैं, प्रतिबिंबित करती हैं और, सबसे महत्वपूर्ण बात, एकजुट करती हैं। यह भारत के लिए, भारतीय कॉमेडी के लिए और बड़े पैमाने पर कलाकारों के समुदाय के लिए है।
एकता कपूर को मिला खास सम्मान
जब किसी महिला को किसी बड़े अवॉर्ड से नवाजा जाता हैं, तो लोग उसकी बड़ी सराहना करते हैं। एकता कपूर एमी अवॉर्ड्स लको अपने नाम करने वाली पहली भारतीय निर्माता बनी हैं। एकता कपूर को एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। जिस समय एकता कपूर को ये अवॉर्ड मिला उस वक्त वे काफी ज्यादा भावुक हो गई थी। एकता कपूर ने इंस्टा पर एमी अवॉर्ड की फोटो शेयर कर लिखा- इंडिया, मैं आपका एमी घर लेकर आ रही हूं। टीवी कंटेंट क्वीन को सेलेब्स ने ढेरों बधाई दी है।