पीलीभीत संवाददाता- अमित पाल
Pilibhit: पीलीभीत मेरे दिल में बसा है यहां के लोग परेशान होंगे तो मुझे होगी तकलीफ–वरुण गांधी ने दिवसीय दौरे पर वरुण गांधी ने बिलसंडा क्षेत्र के कई गांव में की जनसभाएं की दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने शुक्रवार को बिलसंडा क्षेत्र में पहुंचकर बिलसंडा सहित क्षेत्र के कई गांव में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां बेरोजगारी एक भीषण समस्या है।
read more: नियम उल्लंघन करने पर Bigg Boss 17 से बहार हो सकते है ये Contestants…
रोजगार करने के लिए लोन तक नहीं मिल रहा
हमारे यहां की जनता बेरोजगारी से जूझ रही है।पीलीभीत के लोगों को रोजगार करने के लिए लोन तक नहीं मिल रहा यदि कोई व्यक्ति लोन लेने के लिए बैंक जाता है तो उससे पहले वहां चढ़ावा चढ़ाना होता है तो उसकी लोन की फाइल पास की जाती है। सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के पास एक करोड़ सरकारी नौकरी के पद खाली पड़े हुए हैं और जनता बेरोजगारी से जूझ रही है, लेकिन जनता की किसी को फिक्र नहीं है उन्होंने कहा कि देश की बड़ी कंपनियों में नौकरी के पद संविदा से भरे जा रहे हैं जिनका कोई भविष्य नहीं कोई बीमार हो जाए तो इलाज तक नहीं मिलता संविदा कर्मियों को जब चाहे तब निकाल दिया जाता है और बोले, मैं 15 साल से सांसद हूं। न सरकारी गाड़ी लेता हूं न वेतन।
चुनाव जीतने के बाद भी इसी गाड़ी से आऊँगा
इसी कारण से आपके सामने आज आया हूं और आगे चुनाव जीतने के बाद भी इसी गाड़ी से आऊँगा । बोले-पीलीभीत मेरे दिल में बसा है। जब यहां के लोग परेशान होंगे तो तकलीफ मुझे होगी। कोविड के दौर का जिक्र करते हुए वरुण गाँधी ने कहा, जब जिम्मेदारों ने आंखें मूंद लीं तो मैने पूरे जिले में दवाएं, ऑक्सीजन के साथ ही आठ आठ रसोईयां चलाकर लोगों को भोजन दिया। राजनीति में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए वरुण ने कहा, ऐसे लोगों का सामूहिक बहिष्कार करना चाहिए।
वरुण गांधी जमकर बोले और कहा
सेना में केंद्र सरकार के अग्निवीर की भर्ती और उसके नियमों पर भी वरुण गांधी जमकर बोले और कहा, मैंने शुरू से ही अग्निवीर का विरोध किया। राष्ट्र की रक्षा के लिये अग्निवीरों से कुछ वक्त के लिये सेवा लेने के बाद उनके भविष्य की ओर नहीं सोचा गया। नौकरी के बाद सेना जैसे सम्मानित पद के व्यक्ति को छोटे मोटे काम करने पड़े तो उसका अपमान है। कहा मेरी राजनीति हिन्दुस्तान के कण कण को मजबूत करने के लिये है। सांसद गांधी अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन बिलसंडा ब्लाक क्षेत्र के चरख़ौला, मझगवां, मरौरी, घनश्यामपुर, मार, नवदिया, मोहनपुर, भदेंगकंजा, अमखेड़ा जलालपुर, मरेना, मन्निया, जयपालपुर, शिवुआपुर, करेली, रांठ, ईंटगांव आदि गाँवों में जन संवाद कार्यक्रमों में बोल रहे थे।