V. Narayanan ISRO chief: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के नए चीफ डॉ.वी नारायणन होंगे भारत सरकार की ओर से मंगलवार को इसकी जानकारी दी।डॉ.वी नारायणन इसरो के चीफ रहे डॉ.एस सोमनाथ की जगह लेंगे उनकी नियुक्ती इसरो चीफ के रुप में 14 जनवरी से प्रभावी होगी इससे पहले डॉ.एस सोमनाथ का इसरो चीफ के रुप में कार्यकाल 14 जनवरी को समाप्त हो रहा है।डॉ.वी नारायणन अंतरिक्ष विभाग के सचिव का भी कार्यभार संभालेंगे वह अगले 2 वर्षों तक या अगली किसी सूचना तक इसरो चीफ की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Read more : Tom Holland -Zendaya:टॉम हॉलैंड और जेंडया की सगाई की खबरें वायरल..कपल को मिलीं दुनियाभर से बधाई
डॉ.वी नारायणन होंगे ISRO के नए चीफ
डॉ.वी नारायणन के बारे में आपको बताएं तो वह एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं जिन्होंने GSLV Mk ।।। ks C25 क्रायोजेनिक प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रुप में कार्य किया है उनके नेतृत्व में टीम ने C25 स्टेज को सफलतापूर्वक विकसित किया साथ ही उनका चंद्रयान-3 में भी अहम योगदान रहा है।डॉ.वी नारायणन ने 1984 में इसरो ज्वाइन किया था इसके बाद उन्होंने भारतीय अंतरिक्ष के कई अहम प्रोजेक्ट में अपना योगदान दिया उन्होंने PSLV के दूसरे और चौथे चरण के निर्माण पर भी कार्य किया।आदित्य अतंरिक्ष यान और GSLV Mk।।। मिशन,चंद्रयान-2 और चंद्रयान-3 में भी डॉ.वी नारायणन का अहम योगदान रहा है।
Read more : ISL 2024-25: ईस्ट बंगाल की ताकत में इजाफा, रिचर्ड सेलिस को किया साइन, टीम को मिलेगा नया हमला!
कौन हैं डॉ.वी नारायणन?
डॉ.वी नारायणन का जन्म तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के नागरकोइल के पास मेलाकट्टू गांव में हुआ था उनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने गृहनगर से ही हुई।इसके बाद उन्होंने डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (DME) में फर्स्ट रैंक हासिल की क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी करने के लिए उन्होंने आईआईटी खड़गपुर में प्रवेश लिया।एम.टेक में फर्स्ट रैंक हासिल करने के लिए उन्हें आईआईटी खड़गपुर में सिल्वर मेडल से नवाजा गया था।
अंतरिक्ष विज्ञान में दिए योगदान में कई पुरस्कारों से हो चुके सम्मानित
इसरो के नए चीफ डॉ.वी नारायणन को अब तक उनकी कई बड़ी उपलब्धियों के लिए कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है एम.टेक की डिग्री में फर्स्ट रैंक के लिए सिल्वर मेडल के अलावा उन्हें एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया से गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जा चुका है।डॉ.वी नारायणन के पास रॉकेट और अंतरिक्ष यान का गहरा ज्ञान है अपने अब तक के करियर में उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट का नेतृत्व किया है।रॉकेट और उससे संबंधित प्रौद्योगिकियों के लिए एएसआई पुरस्कार से सम्मानित किया गया सत्यभामा यूनिवर्सिटी चेन्नई की ओर से उन्हें डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया है साथ ही इसरो टीम की ओर से उन्हे उत्कृष्टता पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।डॉ.वी नारायणन को एयरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया की ओर से नेशनल एयरोनॉटिकल प्राइज 2019 से भी सम्मानित किया जा चुका है।