Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में एक 14 साल की नाबालिग के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है जहां 14 साल की नाबालिग लड़की जिस समय अपनी सहेली के घर जा रही थी तो आरोपी उसको बहला-फुसलाकर स्पीकर बनाने वाली एक फैक्ट्री में ले गया जहां उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया।आरोपी ने लड़की को स्पीकर के साउंड बॉक्स में बंद कर चारों तरफ कील से ठोंककर बॉक्स को बंद कर दिया जिसके बाद लड़की की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे जहां से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
Read more : UP IAS Transfer: यूपी में बड़े प्रशासनिक फेरबदल..11 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला
उन्नाव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश
पीड़िता की मां ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है साथ ही बालूघाट पुलिस चौकी में शिकायत देते हुए यह भी कहा कि,आरोपी ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी है।इस मामले में पुलिस ने बताया कि,सोमवार की शाम पीड़िता अपनी सहेली के घर जा रही थी इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उसको बहलाकर कारखाने में ले गया चूंकि पीड़िता आरोपी को जानती थी इसलिए बिना किसी हिचकिचाहट के वो उसके साथ चली गई लेकिन आसपास के लोगों ने पीड़िता को उसके साथ जाते देख लिया था जहां प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थोड़ी देर बाद ही अंदर से पीड़िता के चीखने की आवाज आने लगी।
Read more : Atul Subhash Case:सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,अतुल सुभाष की मां को मिली करारी हार!
आरोपी ने पीड़िता को साउंड बॉक्स में बंद किया
पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर लोग अंदर भागकर गए तो आरोपी खुद को फंसता देख घबरा गया और वहां से फरार हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लड़की को आरोपी ने साउंड बॉक्स में बंद कर दिया था और बाहर से उसके ऊपर कीलें जड़ दी थी जब हम लोगों ने बॉक्स से कीलें निकाली तो लड़की अंदर बेहोश पड़ी थी आनन-फानन में उसको अस्पताल पहुंचाया गया इसके बाद पीड़िता के घरवालों और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
Read more : Unnao में मनाया गया शहीद चंद्रशेखर आजाद का 119वां जन्मोत्सव,मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए राज्यपाल
पीड़िता की मां ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
आरोपी के खिलाफ पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है जहां एफआईआर में मां ने आरोप लगाया है कि,आरोपी उनके पड़ोस में रहता है बेटी उसको जानती थी इसलिए इसका फायदा उठाकर वह बेटी को कारखाने में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया बेटी ने जब अपने बचाव के लिए चिल्लाया तो उसको जान से मारने की धमकी दी।किसी को पता न लग सके इसके लिए आरोपी ने उसको मारने के लिए साउंड बॉक्स में पैक कर दिया और बाहर से उसमें कील ठोंक की अगर समय पर आसपास के लोग बचाव में न पहुंचते तो उसकी जान जा सकती थी।आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मारपीट,जान से मारने की धमकी देना,छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस का कहना है कि,जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा