मुरादाबाद संवाददाता- इरशाद
Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भगतपुर थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तान का झंडा एक घर की छत पर लगाया गया है। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर भगतपुर पुलिस पहुंची है। भगतपुर पुलिस ने घर के मालिक कपड़ा कारोबारी रईस और उसके बेटे सलमान के खिलाफ देशद्रोह में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने फिलहाल बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रईस ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया है। इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई है। चौकी इंचार्ज कुलदीप कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर की छत पर लगे हुए झंडे की फोटो और वीडियो ग्राफी की। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है।
Read more: जनसुनवाई के दौरान भिड़े एसडीएम और अधिवक्ता, मामला दर्ज
पुलिस ने देशद्रोह का दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने दोनों बाप-बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के बाद किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के आला अफसरों ने इस पर तुरंत जांच करने के आदेश दिए। मामले में भगतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और असलियत सामने आयी।
मौके पर पहुंची पुलिस बल के द्वारा पूरे प्रकरण की गंभीरता समझते हुए पुलिस ने पहले छत के ऊपर लगे हुए पाकिस्तानी झंडे की फोटो और वीडियोग्राफी की गई। पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाने के बाद मकान मालिक रईस और रईस के बेटे सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाकिस्तानी झंडे को रईस की छत से उतरवा दिया गया है।
पुलिस ने इस मामलें में दो लोगो किया गिरफ्तार
एसएसपी हेमराज मीणा के द्वारा बताया गया कल भगतपुर थाना इलाके में एक घर के ऊपर पाकिस्तान फ्लैग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। चौकीदार के द्वारा भी फ्लेग लगे होने की सूचना दी गई थी। जिसका संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी भगतपुर और चौकिया प्रभारी के द्वारा इस पूरे प्रकरण में जांच की गई तो रईस और सलमान जो है इन लोगों के घर के ऊपर ही झंडा लगा हुआ था। इस पूरे प्रकरण में दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई जिसमें दोनों को पूछताछ करके जेल भेज दिया गया है। इस पूरे प्रकरण में मुकदमा लिखा गया है।
Read more: दीक्षांत समारोह में शिरकत नहीं करेंगी राज्यपाल, झाँसी कार्यक्रम रद्द
घर मालिक का कहना
आईपीसी धारा 153A,153B के तहत और इसमें जो जांच की जा रही है किस वजह से आखिर इन लोगों ने झंडा लगाया था। अभी तक की जानकारी में यह सामने आया है घर मालिक का कहना है हमे यह जानकारी नहीं थी यह फ्लैग पाकिस्तान फ्लैग है। एसएसपी ने बताया लेकिन अब इसकी जांच की जा रही है,और यह झंडा इन्होंने कहां से प्राप्त किया किसके कहने पर इन्होंने झंडा लगया है। सभी तत्वों की इसमें जांच की जा रही है।