रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
रायबरेली : प्रभारी मंत्री के द्वारा जिला अस्पताल रायबरेली का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर उनके द्वारा भर्ती मरीजों से वार्ता की गई उनसे पूछा गया कि सरकार के द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही है । वह आपको मिल रही है या नहीं इसके अलावा उनके द्वारा औषधि भंडार का भी निरीक्षण किया गया। वहीं कुछ छोटी-मोटी कमियां भी नजर आई जिसको सही करने के लिए उन्होंने सीएमएस को निर्देशित किया।
वही जब पत्रकारों के द्वारा जिला अस्पताल में लकवा के इंजेक्शन के बारे में पूछा गया कि उसकी उपलब्धता जिला अस्पताल में है या नहीं जिस पर प्रभारी मंत्री ने सीएमएस से जवाब मांगा तो सीएमएस बगले झांकते नजर आए और गोलमोल जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री को भी गुमराह करते हुए नजर आए। दवा वितरण पर लंबी लाइन देखकर प्रभारी मंत्री नाराज हुई और दो और लाइन लगाने के लिए निर्देशित किया।
Read more : ED की रडार पर आए कई बड़े स्टार्स, Ranbir Kapoor को भेजा समन…
ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने अखिलेश यादव पर जमकर साधा निशाना
रायबरेली संवाददाता : बलवंत सिंह
रायबरेली : रायबरेली में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिजली की बदहाल व्यवस्था के लिए उनकी सरकार ही जिम्मेदार है। दरअसल ए के शर्मा से जब यह सवाल पूछा गया कि अखिलेश यादव हर मंच से कहते हैं कि भाजपा वाले बताएं उन्होंने कितने नये पॉवर प्लांट लगाए हैं। इसका जवाब देते हुए एके शर्मा ने कहा कि, यही सवाल अखिलेश जी को मुख्यमंत्री रहते अपने अधिकारियों से पूछना चाहिए था। ए के शर्मा ने कहा कि आज बिजली की जो भी बदहाली है उसके लिए अखिलेश और उनकी सरकार ज़िम्मेदार है।
Read more : हर महीने बचेगा बीमारी का पैसा, होगा फायदा ही फायदा..
अखिलेश यादव के सवाल को खुद ही सत्य साबित किया
हालांकि ए के शर्मा ने इस दौरान भाजपा के कार्यकाल में एक भी नए बने पॉवर प्लांट का नाम न बताकर अखिलेश यादव के सवाल को खुद ही सत्य साबित किया है। ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा यहां नेवाजगंज में 132 केवी के लगने वाले पावर हाउज़ के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके साथ ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर भी पहुंचे थे। यह पावर हाउज़ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह के गांव में लगेगा।