Input: Arti…
लखनऊ: यूपी के जिलों में मौसम ने करवट ले ली है। झमाझम बारिश से शहर की सड़कें जलमग्न नजर आई तो बाढ़ को लेकर भी प्रदेश सरकार एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। वहीं मॉनसून के मद्देनजर बाढ़ प्रभावित इलाकों में कैसी तैयारी है इसको लेकर सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की, और जरूरी निर्देश दिए है।
बाढ़ आने की संभावना को लेकर तैयारी तेज…
हालांकि प्रदेश सरकार बाढ़ को रोकने के लिए अरबों की लागत से अनेकों तटबंध बनाए गए,लेकिन उसके बावजूद लोगों को बाढ़ की विभीषिका हर साल झेलना पड़ता है, लेकिन गोंडा जिले में नई तकनीक और नए आयाम से संभावित बाढ़ को रोकने युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य चलाया जा रहा है। वहीं गोंडा, बहराइचऔर श्रावस्ती जिले में बाढ़ से होने वाली तबाही और बंधों के कटान रोकने के लिए मुख्य अभियंता राकेश कुमार ने बंधे पर कैम्प लगाकर नदी के बहाव से होने वाली कटान को रोकने की योजना तैयार की साथ ही
Read more: 2024 चुनाव को लेकर बीजेपी में हलचल तेज…
तटबंधों पर बोल्डर पिचिंग से लेकर नदी में ठोकर और स्पर का निर्माण करने जैसे अनेकों कार्य प्रारंभ किए, कार्य की गुणवत्ता और पद्धत्ति को सुनिश्चित करने के लिए निगरानी समित का गठन किया ,ताकि गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता न हो सके, मुख्य अभियंता ने बताया कि वो समय समय पर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण करते हैं, जिसे सीएम योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप कार्य हो और बाढ़ की तबाही से रोक जा सके ,साथ उन्होंने कहा कि इस बार हर एक कोशिश की जा रही है। जिससे संभावित बाढ़ की इसका से लोगों को बचाया जा सके।