गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
Ghaziabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 तारीख को गाजियाबाद में रैपिडेक्स का उद्घाटन करने आ रहे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा बेहद अहम हो जाती है। जहां प्रधानमंत्री आ रहे हैं उसे कुछ दूरी पर ही हिंडन एयर बेस है। सूत्र बताते हैं कि कई बार हिंडन एयर बेस के जंगलों में तेंदुआ देखा गया है इसको लेकर आपस में विभागों में पत्राचार भी हुआ है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर हर संभव सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं ।
Read more: जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय सभागार में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत
आरके सिंह को भी गाजियाबाद बुलाया गया
इसी को लेकर जिला जौनपुर में तैनात डिप्टी डायरेक्टर वाइल्डलाइफ डॉक्टर आरके सिंह को भी गाजियाबाद बुलाया गया है।डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि उनकी पोस्टिंग तो जौनपुर में है लेकिन पिछले 4 अगस्त से वह बिजनौर में तैनात हैं। डॉक्टर सिंह ने बताया कि बिजनौर में तेंदुए के हमले में 13 लोगों की मौत होने के बाद उन्हें यहां पोस्ट किया गया।
14 तेंदुए को पड़कर रेस्क्यू किया जा चुका
उनके मुताबिक अब तक 14 तेंदुए को पड़कर रेस्क्यू किया जा चुका है। जिनको इटावा गोरखपुर, कानपुर और सैफई भेजा गया है। डॉक्टर सिंह के मुताबिक तेंदुओं को जो बेहोश करने की गोली लगती है उसकी कीमत 5000 है इसका निर्माण हिंदुस्तान में नहीं होता है बल्कि यह विदेश से मंगाई जाती है। इसमें ऑटोमेटिक एयर प्रेशर होता है जो गोली के लगते ही दवाई को तेंदुए के शरीर में प्रवेश कर देता है। डॉक्टर सिंह को वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट माना जाता है।
तेंदुआ रेस्क्यू टीम लगाई गई
कुछ महीने पहले गाजियाबाद कोर्ट में जब तेंदुआ ने कई लोगों को घायल कर दिया था, तब भी डॉक्टर सिंह ने ही उसको बेहोश करके रेस्क्यू किया था। फिलहाल डॉक्टर सिंह कहां ठहरेंगे इसके बारे में उन्होंने बताने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया कि वह गाजियाबाद पहुंच चुके हैं। ऐसा शायद इतिहास में पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तेंदुआ रेस्क्यू टीम लगाई गई है।