गाजीपुर संवाददाता : Pawan Mishra
गाजीपुर : इन दिनों इसराइल और हमास में जंग छिड़ा हुआ है जिसको लेकर पिछले कई दिनों से गोलाबारी भी हो रहा है । इसको लेकर विश्व स्तर पर आतंकवाद के विरुद्ध जहां कई देश खड़े हो गए हैं। वहीं भारत भी आतंकवाद से काफी दिनों से पीड़ित रहा है इसको लेकर आज गाजीपुर के दौरे पर आए ओमप्रकाश राजभर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से जो प्रयास हो रहा है। पूरे दुनिया में आतंकवाद खत्म होना चाहिए क्योंकि इसकी चपेट में पूरी दुनिया है। अगर उसको खत्म करने के लिए कोई अभियान चला रहे हैं तो उसका समर्थन करना चाहिए जिस परिवार का लड़का आतंकवादियों की भीड़ चढ़ जाता है, और उसकी लाश जब परिवार के दरवाजे पर आती है तब उससे पूछिए कि उसे पर क्या बितती है।
Read more : Gautam Gambhir Birthday के पर जानें क्रिकेट सफलता और योगदान..
घूम-घूम करवा सिर्फ आंदोलन करें..
वही 69000 शिक्षक भर्ती पर अखिलेश यादव के द्वारा इन लोगों की तत्काल नियुक्ति की मांग की गई है । जिस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि जहां पर लड़ाई लड़नी है। वहां पर तो नहीं बोल पाते हैं जब सदन चल रहा था तब तो वहां पर आवाज नहीं उठाई वहां पर अगर बोलते तो मजबूती रहती मजबूती रहती है बाहर बोलने से क्या होगा उनके पास इन सब के अलावा अब कोई काम नहीं रह गया है घूम-घूम करवा सिर्फ आंदोलन करें।
Read more : उन्नाव में एक बार फिर गंगा की रेती में दिखने लगी लाशें…
40 साल कांग्रेस की सरकार रही
जातिगत जनगणना जो बिहार सरकार ने कराया है और उत्तर प्रदेश में भी इसकी मांग उठ रही है इसको लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी जाति जनगणना होनी चाहिए इसके लिए हम 20 साल से चिल्ला रहे हैं हमने जब इसके लिए आवाज उठाई थी यह आवाज अखिलेश यादव राहुल गांधी मायावती और सोनिया गांधी के कानों तक गई थी आज इसके लिए जो लोग भी चिल्ला रहे हैं । उनसे पूछो कि वह इसके लिए आज क्यों चिल्ला रहे हैं। जब तुम लोग सत्ता में थे तो क्यों नहीं किया हर 10 साल पर जातिवाद जनगणना होनी चाहिए चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार चार बार बसपा की सरकार और 40 साल कांग्रेस की सरकार रही है तब इन लोगों ने क्यों नहीं किया।
Read more : दिल्ली के शहीद स्मारक में शामिल होगी देवरिया की मिट्टी – शलभ मणि
अधिकारियों से भी काम नहीं करने दोगे..
इन लोगों का बयान था कि हम लोग जातिवाद को बढ़ावा नहीं देना चाहते हैं। इसलिए जातिवार जनगणना नहीं चाहते 2011 में जब जातिवाद जनगणना हुई थी और सामने करने की बात लोकसभा में आई थी तब राहुल गांधी ने उसे पेपर को लोकसभा में फाड़ा था राहुल गांधी के साथ अखिलेश यादव भी थे उनके पिता मुलायम सिंह यादव भी थे मायावती का भी समर्थन था आप लोग जब सत्ता में रहोगे तो काम नहीं करोगे और अधिकारियों से भी काम नहीं करने दोगे।