- एम्बुलेंस से युवती को सीएचसी ले गए परिजन, हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर
- एक दिन पूर्व सेहरामऊ पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने का लगा था आरोप
पीलीभीत संवाददता- अमित पाल
Pilibhit: यूपी सरकार के आला अधिकारी पुलिस को सुशासन और अनुशासन का पाठ पढ़ा रहे है। लेकिन पुलिस पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। आए दिन सेहरामऊ पुलिस की अमानवीय व्यवहार की घटनाएं सामने आ रही है। एक दिन पूर्व घर मे दबिश देने घुसी पुलिस ने जमकर तांडव मचाया। इतना ही नही पुलिसकर्मियों ने घर मे रखा सामान भी तोडफ़ोड़ दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवती व महिला की पिटाई भी लगाई थी।
युवती ने बताया कि इस्पेक्टर ने युवती के गर्दन पर पैर रख दिया। जिससे युवती की हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर युवती को इलाज के लिए परिजन एम्बुलेंस से सीएचसी ले गए। जहां युवती का प्राथमिक उपचार करने के बाद युवती की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवती का इलाज जारी है। वही पुलिस मारपीट की घटना से साफ इंकार कर रही है। एक दिन पूर्व मामले की तहरीर भी सीओ को दी गई है। जिसकी पुलिस क्षेत्राधिकारी जांच कर रहे हैं। पुलिस की इस अमानवीयता का पूरा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस कर्मियों पर गाली- गलौज का आरोप
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी महिला अफसीर जहां ने सीओ को दी हुई तहरीर में बताया है कि सेहरामऊ इस्पेक्टर अपनी पुलिस टीम के साथ शुकवार की रात करीब 12 बजे उसके घर पहुँचे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज करते हुए दरवाजा खोलने की बात कही ,दरवाजा खोलने से पहले ही एसओ और पुलिसकर्मी दरवाजा तोड़कर घर मे घुस गए। सबसे पहले घर की बिजली काट दी। जिससे घर मे अंधेरा हो गया।
एसओ पर युवती मारने-पीटने का आरोप
एसओ पर आरोप है कि युवती को बाल पकड़कर घसीटते हुए बरामदे तक ले आए। इसके बाद युवती को जमीन पर गिराकर लात घूसों और थप्पड़ों से युवती की जमकर पिटाई की। इतना ही नही एसओ के साथ मौजूद पुलिसकर्मियों ने घर मे मौजूद महिलाओं व बच्चों के साथ भी जमकर मारपीट की। घर मे घुसने का कारण पूछने पर घर मे रखा इन्वर्टर,बैट्रा व चारपाई सहित हजारों रुपये के कीमती सामान को पुलिसकर्मियों ने तोड़फोड़ कर तहश नहस कर दिया था।
Read more: राष्ट्रीय सवर्ण दल ने सवर्ण आयोग की उठाई मांग..
घायल को एंबुलेंस से लेकर पहुंचे अस्पताल
read more: सरयू एक्सप्रेस में महिला के साथ हुई दरिंदगी पर यूपी STF ने जारी किया CCTV फुटेज
घटना के दूसरे दिन युवती की हालत बिगड़ गई। इसके बाद एम्बुलेंस से परिजन युवती को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पूरनपुर पहुँचे। जहां डॉक्टरों ने युवती का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां युवती का इलाज जारी है। वही पुलिस के प्रति पीड़ितो में रोष व्याप्त है। मामले की तहरीर भी पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक दिन पहले दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है। अब देखना यह है कि पुलिस की मनमानी के खिलाफ क्या कार्यवाही की जाती है।