अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी
कहते हैं जज्बा अगर बुलंदियां छूने का हो तो हर इमारत छोटी हो जाया करती है ऐसा ही कुछ मामला अलीगढ़ में देखने को मिला है जहां एक छोटे से गांव से पढ़ाई करने के बाद अब एक बिटिया के द्वारा जज की कुर्सी को अपना आखिरी हमसफर माना था जिसकी तैयारी उसके द्वारा लंबे समय से की जा रही थी रिजल्ट आया तो परिवार में खुशी का ठिकाना नही रहा पूरा गांव बेटी के जज बनने का जश्न मनाने लगा, अन्य क्षेत्रों से भी लोग आकर बिटिया के जज्से को सलाम करते नजर आ रहे थे सभी के द्वारा बिटिया के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की जमकर सराहना की जा रही थी
बेटी ने पीसीएस जे की परीक्षा प्रथम बार में ही पास…

दरअसल मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के ग्राम पंचायत साथिनी के कोहन गांव का है जहां की रहने वाली बेटी के जज बनने के बाद गांव में जश्न का माहौल है,गांव की बेटी ने पीसीएस जे की परीक्षा प्रथम बार में ही पास करते हुए उत्तर प्रदेश में 75 वी रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है निकिता के पिता जी एक सरकारी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर पद पर कार्यरत हैं निकिता सिंह पुत्री रणवीर सिंह कोहन गांव निवासी ने अपने क्षेत्र का व अपने परिवार का सर ऊंचा किया है निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता को दिया।
क्षेत्र के लोगों ने मिलकर बेटी का बैंड बाजो के के साथ भव्य स्वागत किया…

सूरजपाल सिंह (भूरा ) निवासी कोहन गांव द्वारा चांदी का मुकुट पहना कर बेटी का स्वागत किया निकिता ने बिना किसी कोचिंग के घर पर रहकर ही बेटी ने सफलता हासिल की है,