गाजियाबाद रिपोर्टर- प्रवीन मिश्रा
- परिजनों का आरोप पिछले ढाई घंटे से ना एंबुलेंस आयी न मिली कोई और मदद।
गाजियाबाद: सहारनपुर के रहने वाले 63 वर्षीय सुभाष चंद्र अहोई के त्योहार के चलते अपने बेटे अतुल वर्मा से मिलने ट्रेन से गाजियाबाद आ रहे थे। सुभाष चंद्र सहारनपुर में परचून व्यापारी है। नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुभाष चंद्र की ट्रेन से काटने से मौत हो गई। यह जांच का विषय है की सुभाष की मौत कैसे हुई। क्या सुभाष चलती ट्रेन से उतर रहे थे या उनका पैर फिसला या अन्य किसी तरीके से इस हादसे में उनकी मौत हुई है।
ना एंबुलेंस आयी न मिली कोई और मदद
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह वो ट्रैन से सहारनपुर से चले थे। लेकिन दुखद घटना यह है की मौत होने के ढाई घंटे बाद भी परिजनों का आरोप है की ना तो शव को ले जाने के लिए कोई एंबुलेंस मिली है ना ही कोई और किसी तरह की मदद की है। सुभाष चंद्र का बेटा अतुल लगातार वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से गुहार लगा रहा है। जीआरपी से आए दरोगा राजवीर सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं।
मौत कैसे हुई इसका कारण वह भी बताने में अभी असमर्थ है। सुभाष चंद्र आज सुबह सहारनपुर से अपने बेटे अतुल से मिलने के लिए ट्रैन से गाजियाबाद आ रहे थे। उनका बेटा अतुल गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में रहता है और मल्टी नेशनल कंपनी में काम करता है । परिजनों का आरोप है की पटरी पर पड़े शव को उठाकर भी उन्होंने ही प्लेटफार्म पर रखा है।
बॉस ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर कंपनी ने लिया एक्शन
- संगीन मामले में पुलिस के हाथ खाली
- क्या अभी भी वर्किंग प्लेस पर सुरक्षित नहीं है फीमेल,
गाजियाबाद: एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे हैं कि अगर किसी ने भी किसी महिला की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो उसका अंजाम ठीक नहीं होगा। वही दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सबसे पॉश इलाके माने जाने वाले कौशांबी थाना क्षेत्र में दिल्ली निवासी एक युवती के साथ जॉब इंटर्नशिप के दौरान उसके बॉस ने छेड़छाड़ की। हैरानी की बात यह है कि महिलाओ के लिए जॉब प्लेस को सेफ़ करने के लिए तमाम नियम बनाए गए हैं लेकिन ऐसे नियमों को धता बता पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
Read More: दिव्यांग पेंशन के माध्यम से दिव्यांगजनों को दी जा रही है आर्थिक सहायता
गाजियाबाद के थाना कौशांबी में दिल्ली निवासी एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया है कि वह थाना क्षेत्र की एक निजी कंपनी में जॉब इंटर्नशिप कर रही है। आरोप है कि कंपनी के हेड सागर ने जब से इसकी जॉइनिंग हुई है तब से इसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक युवती ने आरोप लगाया है कि दशहरे के अगले दिन इवनिंग शिफ्ट के दौरान इसको रोक लिया गया और बाकी लोगों को भेज दिया गया। युवती का आरोप है कि इसको गलत तरीके से छूने की कोशिश की। इसके बाद डर गई और लिफ्ट से नीचे उतरने लगी।
संगीन मामले में पुलिस के हाथ खाली
आरोप है कि वहां भी बॉस ने पीछा नहीं छोड़ा और लगातार इसके पीछा करता रहा। युवती का आरोप है कि जब उसने बॉस की गलत हरकतों का विरोध किया तो कंपनी के एचआर की तरफ से मैसेज आया और जब इस युवती ने कॉल किया तो बताया कि आपके ऊपर एक्शन लिया जाएगा। वही इस मामले में कौशांबी थाना अध्यक्ष सर्वेश पाल सिंह के मुताबिक युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हालांकि हमारी हाईटेक पुलिस अभी भी आरोपी से बहुत दूर है।