लखनऊ संवाददाता- मोहम्मद कलीम
- दो दिनों में 76 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि
लखनऊ: राजधानी में स्वास्थ्य समेत तीन विभाग भी डेंगू के डंक को रोक नहीं पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया यूनिट व नगर निगम मच्छरों पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। दो दिनों में करीब में 76 नए मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। बीते दो माह में सबसे ज्यादा लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। अस्पतालों में डेंगू व बुखार के मरीज की भर्ती को लेकर मारामारी मची है।
Read more: दिल्ली, नोएडा ,ग़ाज़ियाबाद, इंदिरापुरम-वसुंधरा में नही मिलेगा दो दिन गंगाजल…
अधिकारियों का कहना
इधर, अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से मच्छरों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव और साफ-सफाई के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। यही वजह है कि लगातार मच्छरों की तादाद में वृद्धि हो रही है। मच्छरों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है।
18 घरों में मच्छर जनित स्थितियां मिलीं
लखनऊ में मंगलवार 39 तो बुधवार को 37 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन दो दिनों में 18 घरों में मच्छर जनित स्थितियां मिलीं। सभी को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस दिया है। नोटिस का जवाब नहीं देने पर कार्रवाई होगी। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक अलीगंज, इंदिरानगर, आलमबाग, गोमतीनगर विस्तार, आशियाना, डालीगंज, फैजुल्लागंज समेत दूसरे इलाकों में मच्छर काफी तादाद हैं। स्थानीय लोग मच्छरों के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन इलाके में ज्यादातर परिवार का कोई न कोई सदस्य बुखार की चपेट में है।
76 नए मरीज डेंगू की चपेट में
पिछले 24 घंटों में 76 नए मरीज डेंगू की चपेट में आए हैं। अलीगंज व चिनहट में 9-9, इन्दिरानगर में 8 व चन्दरनगर, रेडक्रास तथा ऐशबाग में 7-7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसी तरह एनके रोड व सिल्वर जुबली में छह-छह तथा सरोजनी नगर, गुड़म्बा एवं इटौंजा के तीन-तीन टूडियागंज चार व बीकेटी, गोसाईगंज के दो दो मरीजों की रिपोर्ट में डेंगू का खुलासा हुआ।
डेंगू के लखनऊ में कुल 32 मामले
जनवरी से 30 जून तक डेंगू के लखनऊ में कुल 32 मामले थे। जुलाई से अगस्त तक मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई। पर, सितंबर से डेंगू ने कहर बरपाना शुरू किया। अक्तूबर तक मरीजों का आंकड़ा 1350 के पार पहुंच चुका है। अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से मच्छरों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
Read more: सीएम मान ने कहां एक नवंबर को होगी खुली बहस…
मरीजों की भर्ती को लेकर आफत मची
सरकारी अस्पतालों में बुखार व डेंगू मरीजों की भर्ती को लेकर आफत मची है। एक-एक बेड को लेकर मरीजों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बलरामपुर, लोहिया, सिविल, लोकबंधु केजीएमयू समेत दूसरे अस्पतालों में 800 से 900 मरीज बुखार, डेंगू, टाइफाइड, वायरल आदि के भर्ती हैं। बीमारी से जूझ रहे मरीजों को इलाज से भी राहत नहीं मिल पा रहा है।