गोण्डा संवाददाता : एस.के.सिंह
गोण्डा :भारत एक कृषि प्रधान देश है यहां बिना खेती और किसानों का विकास किये अर्थव्यवस्था को ऊंचाइयों पर ले जाना संभव नहीं है। इसके लिए आवश्यक है कि किसानों की समस्या का समाधान कर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किया जाए इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर सरकार एवं प्रशासन प्रशासन लगातार प्रयास करते रहते हैं। उसी कड़ी में बलरामपुर चीनी मिल यूनिट मनकापुर में आज किसानों को आर्थिक रूप से समृद्धि बनाने के लिए किसान समृद्धि मेले का आयोजन किया गया । जिसमें चीनी मिल मालकिन अवंतिका सरावगी स और डीएम गोंडा डॉक्टर नेहा शर्मा ने किसनों की समस्या के समाधान के लिए कई उपाय बताए।
Read more : राजस्थान में विधानसभा चुनाव की जानें किस वजह से बदली तारीख..
प्रत्येक स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया..
जी हां आज गोंडा जनपद के मनकापुर चीनी मिल में एक वृहद किसान मेले का आयोजन किया गया । इसका एकमात्र उद्देश्य रहा कि मेले के माध्यम से किसानों को कीटनाशक दवाइयां ,उर्वरकों एवं कृषि यंत्रों के प्रयोग से भली भांति अवगत कराया जाए मेले का शुभारंभ चीनी मिल मालकिन अवंतिका सरावगी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गोंडा डॉक्टर नेहा शर्मा ने किया।
जिलाधिकारी ने मिल मालकिन अवंतिका सरावगी के साथ मेले में लगे हुए प्रत्येक स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया मेले में खाद रासायनिक पदार्थ के प्रयोग के बारे में किसानों को विशेषज्ञों द्वारा अवगत कराया गया। मेले की खासियत यह रही किञयहां छोटे-छोटे यंत्रों से लेकर और महिंद्रा के बड़े से बड़े ट्रैक्टर किसानों के प्रयोग और बिक्री के लिए दिखाया जा रहा था।
Read more : Bigg Boss 17 को होस्ट करने के लिए Salman Khan कितनी रकम कर रहे चार्ज?
चीनी मिल किसानों की आमदनी दुगनी करता है..
मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि किसानों की आमदनी दुगनी करने और आवारा पशुओं से किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए उपाय लगातार किया जा रहा है। शीघ्र ही छुट्टा जानवरों से गोंडा जनपद के किसानों को निजात मिल जाएगा । वही चीनी मिल मालकिन अवंतिका सरावगी ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि चीनी मिल हमेशा किसानों की आमदनी दुगनी करने का प्रयास करता रहता है अधिक से अधिक गन्ना उत्पादन कर किसान अपनी आमदनी दुगना कर सकते हैं।