CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बागपत में एक बड़ी सौगात दी है। इस सौगात पर उन्होंने 351 करोड़ की 311 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण अथवा शिलान्यास किया है। वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्मार्टफोन, टैबलेट, प्रमाण पत्र इत्यादि वितरिय किए है। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत के नांगल भगवानपुर गांव में पहुंचकर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया हैं।
Read more: महिला ने युवक पर निकाली चप्पल, नौकरी के नाम पर रुपये लेने का आरोप
311 पिरयोजनाओं का हुआ शिलान्यास
बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 113.64 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व 237.62 करोड़ की 195 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किए है। इन सभी लोकार्पण में सड़को, स्कूल भवनों की मरम्मत, ओवरब्रिज, रोडवेज बस स्टैंड, अस्पताल व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है। सीएम ने कन्या सुमंगला योजना, पीएम स्वनिधि योजना तथा आयुष्मान समेत विभिन्न सरकारी योजनाओं के 35 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए।
भाजपा नेताओं ने झोंकी ताकत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज के दिन नगर के जनता वैदिक कालेज के मैदान में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलांयास किए । साथ ही यहीं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में जनसभा को भी संबोधित किया। भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने जनसभा स्थल पर मंच पंडाल आदि का जायदा लिया जिससे कार्यक्रम में किसी तरह का उत्पात या समस्या ना होने पाए।
Read more: स्वास्थ्य समेत तीन विभाग भी नहीं रोक पा रहे डेंगू का डंक
सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी
बता दें कि एडीजी राजीव सब्बरवाल, मंडलायुक्त शैलजा कुमारी जे. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम पंकज वर्मा, एएसपी मनीष कुमार मिश्र, एसडीएम सुभाष सिंह, सीओ सवि रत्न गौतम आदि ने कार्यक्रम स्थल और हैलीपेड स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही एडीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी को निर्देश भी दिए। जिस जगह पर यह कार्यक्रम होने वाला था वहां पर डीएफएमडी पर चैकिंग के बाद ही लोगों को अंदर प्रवेश कराया जा रहा था।