प्रयागराज संवाददाता- आशीष भट्ट
प्रयागराज: प्रयागराज का आसमान आज भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों और वायु योद्धाओं के अदम्य शौर्य का गवाह बना। आपको बता दे कि मौका था भारतीय वायु सेना की स्थापना की 91 वी सालगिरह पर आयोजित एयर शो का। वायु सेना के पराक्रम को देखने कई जिलों से लाखों लोगों का सैलाब उमड़ा। आज ही वायुसेना ने अपने नए ध्वज का अनावरण भी किया गया।
Read more: टीम इंडिया के लिए हवन, यज्ञ का हुआ आयोजन
देश की वायु सेना के शक्ति प्रदर्शन का गवाह
वही बता दे कि कुंभ नगरी प्रयागराज के त्रिवेणी के तट का आकाश आज देश की वायु सेना के शक्ति प्रदर्शन का गवाह बना । मौका था भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर आयोजित वायु सेना के एयर शो का । संगम के आसमान पर लगभग 100 से अधिक विमानों ने हैरत में डालने वाले करतब और कलाबाज को देखने यहां महाकुंभ जैसी भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा।
संगम किनारे लाखों दर्शक जुटे
एशिया के सबसे बड़े एयर शो में भारतीय वायु सेना के चिनूक, सूर्य किरण जैसे विमानों ने अपने हैरत अंगेज करतबों से हर किसी को हैरत में डाल दिया। एयर शो में सारंग के 5 हेलिकॉप्टर ने हवा में आंख और डायमंड की आकृति बनाई। बादलों के बीच से गर्जना करते जगुआर दर्शकों की आंखों के बीच आंख मिचौली करते रहे।
तेजस और मिग विमान की 360 डिग्री में कलाबाजी भी दिल की धड़कने कुछ देर को रोकने वाली थी। अपाचे विमान ने दर्शकों को अपनी ताकत का एहसास दिलाते हुए आसमान में फायर बॉल्स उड़ाए। भारतीय वायु सेवा के विमानो के इस शौर्य और पराक्रम के प्रदर्शन को देखने के लिए संगम किनारे लाखों दर्शक जुटे ।