उ0प्र0 (गाजियाबाद): संवाददाता – प्रवीण मिश्रा
Ghaziabad: दिल्ली में आयोजित होने वाले G20 सम्मेलन को लेकर गाजियाबाद में भी तैयारियां जोरों पर है। G-20 सम्मेलन में विदेश से आने वाले फॉरेन डेलिगेट्स की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल पर लैंड करेगी और यहां से उन्हें वजीराबाद रोड होते हुए एलिवेटेड रोड होकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रगति मैदान ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर विभागों के साथ बैठक भी हो चुकी है। सुरक्षा को सारी जिम्मेदारियां गाजियाबाद के अलग-अलग विभागों को दी गई हैं।
नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के बीच हुई बैठक
दिल्ली में सितंबर के महीने में आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कमर कस ली है, क्योंकि दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर भी फॉरेन डेलिगेट्स पहुंचेंगे। सुरक्षा के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर अलग-अलग विभागों की बैठक भी हो चुकी है। पीडी आवास विकास नगर निगम जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट के बीच हुई बैठक में सबकी जिम्मेदारियां तय की गई है।
READ MORE: गंगा का खतरनाक स्तर, गांवों में घुसा पानी…
साफ-सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम को गई सौंपी
सबसे अहम वजीराबाद रोड में गड्ढों को ठीक करने की है। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव से भी डीएम ने वार्ता कर जल्द से जल्द सड़क को ठीक करने के पहल की है। इसके अलावा तमाम जगहों पर साफ सफाई और व्यवस्था की देखभाल नगर निगम को करनी है। नगर आयुक्त नितिन गौर ने बताया है कि आगरा और वाराणसी के जी-20 सम्मेलन के तर्ज पर ही यहां पर साथ-साथ जय की जाएगी। जिसमें एलिवेटेड रोड पर लाइट लगाने से लेकर G-20 सम्मेलन के कलर कांसेप्ट को अपनाया जाएगा। इसके अलावा साफ सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी नगर निगम की ही सौंपी गई है। साथ ही आस-पास के इलाकों में बने घरों को भी अस्थाई रूप से हिंडन एयरपोर्ट की तरफ से बंद कर दिया गया है।
Read more: दिशा परमार ने Baby Shower की फोटोज की वायरल…
हिंडन सिविल टर्मिनल से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक सुरक्षा चौक बंद
इसके साथ ही सुरक्षा के लिए हाथ से भी हिंडन सिविल टर्मिनल से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक सुरक्षा चौक बंद की गई है। एयरपोर्ट के भीतर उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स की तैनाती की गई है, तो 12 हिस्सों पर 1000 से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती की व्यवस्था की गई है। जिसमें ड्रोन कैमरा से लेकर जिन जगहों पर मकान हाथ है वहां पर जीरो विजिबिलिटी करने की भी तैयारी की गई हैं। साथी फॉरेन डेलिगेशन के मूवमेंट के दौरान पूरी तरीके से ट्रैफिक का डायवर्सन किया जाएगा। यह सभी तैयारी 3 सितंबर तक पूरी कर लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
लेकिन सबके बीच सबसे बड़ी आफत वजीराबाद रोड को ठीक करने की है करीब 5 किलोमीटर लंबे इस रास्ते पर तमाम गड्ढे बने हुए हैं जिनको भरना एक चुनौती भरी होगी। इसके लिए डीएम के स्तर पर प्रमुख सचिव से बातचीत की गई है ताकि जल्द से जल्द से पूरे काम को 3 सितंबर तक पूरा किया जा सके।