UPSC Mains Result Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का रिजल्ट 8 दिसंबर को घोषित कर दिया गया। जो भी उम्मीदवार यूपीएससी सीएसई (CSE) मेंस परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए थे, वे यूपीएससी (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। रिजल्ट का पीडीएफ आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस साल यूपीएससी सीएसई के मेंस एग्जाम में 2500 से अधिक उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए है और वह अब साक्षात्कार (Interview), देने के पात्र है। बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने से पहले डीएएफ-2 फॉर्म भरना होगा।
Read More: Putin भी मान गए PM मोदी की गारंटी,बोले उनको डराया या मजबूर नहीं किया जा सकता…
CSE Mains का मुख्य परीक्षा की तिथियां
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएसई मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को दो शिफ्टो में आयोजित की गई थी। एग्जाम पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी। आयोग के मुताबिक यूपीएससी के प्री-एग्जाम (pre-exam) में लगभग 13 लाख उम्मीदवारो ने भाग लिया था। जिसमें से 15 हजार उम्मीदवारो को UPSC Mains के लिए पास किया था।
Read More: Cash for Query लड़ाई में फंसी महुआ मोइत्रा बोली,’वस्त्रहरण हुआ है अब होगा महाभारत का रण’
जानें कब होगा इंटरव्यू
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीएसई (CSE) मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारो को साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाएगा। आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उम्मीदवारो के साक्षात्कार की तिथियां जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर घोषित कर दी जाएंगी। बता दें कि 28 उम्मीदवारो का परिणाम न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण रोका गया है। सभी उम्मीदवारों की अंकतालिकाएं अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) आयोजित करने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी और 30 दिनों तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी।
UPSC Mains ऐसे चेक करें रिजल्ट
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ के रूप में एक नया पेज खुलेगा।
- पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें।
- पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।