Maharashtra Cash For Vote Case: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) से ठीक एक दिन पहले एक बड़ा हंगामा देखने को मिला. पालघर जिले में नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र के एक होटल के बाहर उस समय हंगामा मच गया जब बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर वोटरों को पैसे बांटने का आरोप लगाया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व बीवीए विधायक क्षितिज ठाकुर ने किया. वहीं, विनोद तावड़े ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद बताया और अपने पक्ष में पारदर्शिता की वकालत की.
Read More: Maharashtra में थम जाएगा आज चुनावी प्रचार! “मैं CM पद की रेस में नहीं…”सीएम चेहरे पर सस्पेंस बरकरार
बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने दी सफाई
बीजेपी नेता विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने बताया कि होटल में नालासोपारा के विधायकों के साथ बैठक चल रही थी. बैठक में आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को सील करने और आपत्तियों के समाधान पर चर्चा हो रही थी. उन्होंने कहा कि बीवीए नेता अप्पा ठाकुर और क्षितिज ठाकुर ने इसे गलत समझा और यह मान लिया कि वहां पैसे बांटे जा रहे हैं. विनोद तावड़े ने कहा, “मैंने चुनाव आयोग और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. अगर आरोप सही हैं तो सीसीटीवी फुटेज से सच सामने आ जाएगा। मैं पार्टी में 40 वर्षों से हूं और हमेशा पारदर्शिता में विश्वास करता हूं.”
बीजेपी प्रवक्ता का बयान
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने बीवीए के आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. महाविकास अघाड़ी (एमवीए) हार की खिसियाहट में इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगा रही है.”सुधांशु त्रिवेदी ने एमवीए पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस क्षेत्र नालासोपारा का जिक्र किया जा रहा है, वहां महाविकास अघाड़ी मुकाबले में ही नहीं है.
महाविकास अघाड़ी पर आरोप
सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने कहा, “एमवीए हवा में आरोप लगा रही है. अगर उनके पास कोई सबूत है तो उसे सामने लाएं. विनोद तावड़े (Vinod Tawde) वहां केवल संगठन की बैठक के लिए गए थे. आरोप लगाने से पहले होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि एमवीए अब हताशा और निराशा में हिंसा और बेबुनियाद फतवे जारी कर रही है.
कैश फॉर वोट का मुद्दा
सुधांशु त्रिवेदी ने महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) पर पलटवार करते हुए कहा, “इतनी बड़ी धनराशि को लेकर लगाए गए आरोपों की कोई ठोस नींव नहीं है. बैठक में केवल बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे, कोई बाहरी व्यक्ति नहीं था. एमवीए अपनी हार की खीझ में चुनाव को भ्रमित करने और प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.” उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष यह पहले ही साबित हो चुका है कि एमवीए जैसे दल कैश फॉर वोट के मामलों में शामिल रहे हैं. झारखंड का उदाहरण देते हुए त्रिवेदी ने कहा कि यह लोग ऐसे आरोप लगाने में माहिर हैं लेकिन इस बार यह आरोप सफल नहीं होंगे.
Read More: Maharashtra में चुनावी माहौल गर्म! ‘मुझ पर थूका…भद्दी टिप्पणियां की…’ Navneet Rana की सभा में हंगामा
निष्पक्ष जांच की मांग
बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी दोनों ने इस मुद्दे पर निष्पक्ष जांच की मांग की है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग (Election Commission) और पुलिस को होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच करनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एमवीए केवल अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है.
चुनावी माहौल में सियासत गर्म
यह घटना महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) से ठीक एक दिन पहले हुई, जिससे राज्य में चुनावी माहौल और गरमा गया है. आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर ने साफ कर दिया है कि पार्टियों के बीच सत्ता की होड़ कितनी तीव्र है. अब देखना यह है कि जांच के बाद क्या सच सामने आता है और इसका चुनावी नतीजों पर क्या असर होता है.