UPPSC RO/ARO Recruitment 2023: अगर आप उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तैयारी कर रहे है। और आरओ/एआरओ परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में है, तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। ” उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)” की ओर से RO/ARO के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत 411 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 9 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरु हो गई है।
पद- 411
- यूपी सेक्रेटिएट- 322 पद
- यूपी लोक सेवा आयोग- 9- पद
- राजस्व परिषद, उ.प्र.- 3 पद
- यूपी सेक्रेटिएट- 40 पद
- राजस्व परिषद, उ.प्र.- 23 पद
- यूपी लोक सेवा आयोग- 13 पद
- यूपी लोक सेवा आयोग- 1 पद
शैक्षिक- योग्यता
UPPSC RO/ARO पदो के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम मे स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा दिया गया ओ लेवल सर्टिफिकेट या इसके समकक्षा योग्यता। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की गति होना अनिवार्य है। इंग्लिश टाइपिंग का नॉलेज।
Read more: श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में आज आएगा HC का फैसला
आयु- सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल के उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। दिव्यांग के लिए अधिकतम आयु 55 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम उम्र सीमा में यूपी की रिजर्व्ड कटेगरी के उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारो की आयु- गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी।
आवेदन- शुल्क
UPPSC में आरओ/एआरओ पदो की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क GEN/OBC/EWS कैटेगरी के लिए 125 रुपये, SC/ST कैटेगरी के लिए 95 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए केवल 25 रुपये आवेदन फीस देय होगी। आवेदन फीस का भुगतान आनलाइन मोड़ के माध्यम से होगा।
चयन- प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और मेंस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
वेतनमान
रिव्यू ऑफिसर पद पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 47,600 – 1,51,100 रुपए (लेवल – 7) का वेतन दिया जाएगा। असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर के लिए 44,900 – 1,42,400 (लेवल – 8) का वेतन दिया जाएगा।
Read more: AAP सांसद संजय सिंह की ईडी रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ाई गई..
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले यूपीपीएससी की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म में सभी डिटेल्स दर्ज करके फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।