UPPSC Recruitment 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश में अपर निजी सचिव (एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी) के 328 पदों पर वैकेंसी निकली है। 328 पदो की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करने के प्रक्रिया शुरु हो गई है। योग्य और इच्छुक महिला/पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है।
पद
उत्तर प्रदेश में अपर निजी सचिव (एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी) के 328 पदों पर वैकेंसी निकली है।
आवेदन- शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये के आवेदन शु्ल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी को 65 रुपये और पीएच उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से या ऑफलाइन भुगतान ई चालान के माध्यम से कर सकते है।
read more: RBI Sarkari Bharti 2023: असिस्टेंट पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
आयु- सीमा
यूपीपीएससी एपीएस भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। यूपीपीएससी अतिरिक्त निजी सचिव परीक्षा नियम 2023 के अनुसार उम्मीदवारों को आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी। उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले और 1 जुलाई 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
शैक्षिक- योग्यता
यूपी उत्तर सरकार की तरफ निजी सचिव भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान होना अति आवश्यक है। कंप्यूटर में सर्टिफिकेट कोर्स DOEACC से प्राप्त किया होना चाहिए।
चयन – प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोग एक लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा आयोजित करेगा। कुल 8 पेपर होंगे जिनके लिए पैटर्न, अंक वितरण और समय नीचे सारणीबद्ध किया गया है।
read more: धारा 376 आईपीसी – IPC 376 in Hindi – सजा और जमानत – बलात्कार के लिए दण्ड
वेतनमान
इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 47600 से लेकर 151100 तक वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें। जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।